गया : सेना के तोप का गोला लगने से एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना बाराचट्टी थाना के बिग्धी जंगल की है, जहां बुधवार की रात यह घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों को तोप का गोला छोड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. प्रशिक्षण के दौरान छोड़ा गया गोला एक युवक को जाकर लग गया. युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. युवक का नाम कारु भोक्ता बताया जा रहा है. घटना के बाद तुरंत युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है, जबकि गांववालों का कहना है कि सेना के तोप के गोले से ही युवक की मौत हुई है. गोले से मौत की बात गांव के मुखिया जानकी प्रसाद भी कह रहे हैं. युवक के शव को क्लेम करने के लिये अभी तक कोई अस्पताल नहीं पहुंचा है.