10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी श्रावणी मेला की: नहीं होगा भारी वाहनों का प्रवेश

देवघर : श्रावणी मेला में वाहनों के आवागमन को लेकर समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी की उपस्थिति में बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. बैठक में वाहनों के आवागमन को लेकर रुट चार्ट प्रदर्शित किया गया व इसकी समीक्षा की गयी. रुट चार्ट […]

देवघर : श्रावणी मेला में वाहनों के आवागमन को लेकर समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी की उपस्थिति में बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. बैठक में वाहनों के आवागमन को लेकर रुट चार्ट प्रदर्शित किया गया व इसकी समीक्षा की गयी. रुट चार्ट के अनुसार इस बार भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा. सर्कुलर रोड को भारी वाहनों से पूरी मुक्त रखा जायेगा. हंसडीहा व दुमका की ओर से आने वाली भारी वाहन(ट्रक व ट्रेलर इत्यादि) हिंडोलावरण-कुंडा मोड़ रोड से कोरियासा होते हुए सत्संग चौक होकर जसीडीह निकलेगी.
इस क्रम में बासुकिनाथ की ओर से आने वाली बस व अन्य यात्री गाड़ियां कुंडा मोड़ से देवघर बस स्टैंड व बाजला चौक, शंख मोड़ से सत्संग चाैक होते हुए जसीडीह जायेगी. बांका की ओर से आने वाली भारी वाहन दर्दमारा-देवपुरा होते हुए जसीडीह, चकाई मोड़, डढ़वा,सत्संग चौक, शंख मोड़ से बाजला चौक होते हुए आ आ जायेगी. सुल्तानगंज से बाबाधाम आने वाली कांवरिया वाहन बाघमारा बस स्टैंड में रोक दिया जायेगा. जिन वाहनों को बासुिकनाथ जाना होगा, उसे गिधनी मोड़-जटाही मोड़ व भुरभुरा मोड़ होते हुए बैजनाथुपर की ओर भेज दिया जायेगा.
प्राइवेट बस स्टैंड से वन-वे चलेंगी गाड़ियां
प्राइवेट बस स्टैंड से खुलने वाली गाड़ियां वन-वे के आधार पर चलेगी. बस स्टैंड से खुलने वाली गाड़ियां मंदिर मोड़ होते हुए बैजनाथपुर चौक से बासुिकनाथ जायेगी. लेकिन लौटते समय इन वाहनों को हिंडोलावरण होकर आना पड़ेगा. ऑटो स्टैंड क्लब ग्राउंड को बनाया जायेगा. बैठक के दौरान बस ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऑटो का परिचालन परमिट से अधिक करने पर आपत्ति जतायी. डीसी ने इस मामले में डीटीओ को समीक्षा करने का निर्देश दिया. मेला में स्थानीय वाहनों को परिवहन कार्यालय से पास दिया जायेगा. मेला के दौरान सत्संग चौक से सर्कुलर रोड तक वाहन को पूरी तरह रोक दिया जायेगा. डीसी ने मेला में यातायात नियमों का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया गया. हर चिह्नित स्थानों पर पुलिस की तैनात रहेगी. बैठक में डीटीओ प्रेमलता मुरमू, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीएसपी रविकांत भूषण, पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें