10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन 159 को मिला दाखिला

कार्यवाही. बीबी कॉलेज हिंदी शिफ्ट में ऑनर्स व पास कोर्स में हुआ नामांकन आसनसोल के इकलौते हिंदी माध्यम कॉलेज बीबी कॉलेज हिंदी शिफ्ट में बुधवार को बड़ी संख्या में नामांकन किया गया. पहले दिन ही ऑनर्स व पास कोर्स में 159 छात्रों ने दाखिला लिया. वर्ष 2015 में इस कॉलेज की स्थापना के बाद छात्रों […]

कार्यवाही. बीबी कॉलेज हिंदी शिफ्ट में ऑनर्स व पास कोर्स में हुआ नामांकन
आसनसोल के इकलौते हिंदी माध्यम कॉलेज बीबी कॉलेज हिंदी शिफ्ट में बुधवार को बड़ी संख्या में नामांकन किया गया. पहले दिन ही ऑनर्स व पास कोर्स में 159 छात्रों ने दाखिला लिया. वर्ष 2015 में इस कॉलेज की स्थापना के बाद छात्रों की दिलचस्पी काफी उत्साहबर्धक है.
आसनसोल. उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज के हिंदी शिफ्ट में बुधवार को पांच विषयों में ऑनर्स तथा पास कोर्स में कुल 159 स्टूडेंट्सों का नामांकन किया गया. नामांकन के दौरान डे शिफ्ट के हिंदी विभाग के शिक्षकों की टीम ने भी सहयोग किया.
ऑनलाइन नामांकन पत्र जमा होने के कारण काफी तकनीकी पहलुओं को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इधर कॉलेज नामांकन कमेटी के संयोजक डॉ अमिताभ बसु ने कहा कि हिंदी शिफ्ट में नामांकन के लिए विशेष व्यवस्था शनिवार से की जायेगी. जिन स्टूडेंट्स ने गलती से दूसरे शिफ्ट में ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, वे शनिवार से लेकर गुरुवार तक फिर से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इसमें नये आवेदकों को मौका नहीं मिलेगा.
नामांकन कमेटी के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को कॉलेजे के हिंदी शिफ्ट के लिए नामांकन किया गया. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स व गाजिर्यन जमा हुए. हिंदी शिफ्ट में भूगोल, इतिहास, जीव विज्ञान, गणित तथा एकाउंटेंसी विषयों में ऑनर्स तथा बीए, बीएससी व बी कॉम पास कोर्स में नामांकन किया गया. सनद रहे कि वर्ष 2015 से इस कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुयी है. इस शिप्ट में हिंदी भाषा में भाषा छोड़ कर अन्य विषयों की पढ़ाई होती है.
भूगोल ऑनर्स में 19, एकाउंटेंसी ऑनर्स में 31, इतिहास ऑनर्स में 21, जीव विज्ञान ऑनर्स में तीन, गणित ऑनर्स में पांच, बीए पासकोर्स में 31, बीएससी पास कोर्स में 19 तथा बीकॉम पास कोर्स में 31 स्टूडेंटस ने दाखिला लिया. नामांकन की प्रक्रिया में स्टूडेंट्स के द्वारा जमा किये गये मूल प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि के साथ मूल प्रमाण पत्रों का मिलान आर्ट्स विभाग में हिंदी विभाग के प्रधान डॉ राजेंद्र शर्मा, शिक्षक ब्रजेश पांडे, उर्दू विभाग के अध्यापक मोहम्मद अलीमुद्दीन शाह, लाइब्रेरी विभाग की अर्चना कुमारी की टीम ने किया.
जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टूडेंट्सों को चालान के लिए एडमिशन विभाग के काउंटर पर भेजा गया. इसके बाद चालान की रकम कॉलेज में एकाउंट्स विभाग में एक्सिस बैंक के अधिकारियों व कर्मियों के सहयोग से किया गया.
इस दौरान कुछ स्टूडेंटसों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग केटेगरी के लिए आवेदन किये थे और उनका नाम प्रथम सूची के आरक्षित केटेगरी में आ भी गया था. परंतु नामांकन के समय वे संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाये. प्रमाण पत्रों की जांच कर रही कमेटी ने नामांकन लेने से इंकार कर दिया.
उनका तर्क था कि इनके जाति प्रमाण पत्र संलग्न होने चाहिए. वैसे स्टूडेंटसों ने कॉलेज के शिक्षक प्रभारी डॉ अमलेश चटर्जी से मुलाकात कर अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया. श्री चटर्जी ने बताया कि पहले यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी था कि नामांकन के समय एससी या एसटी से संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध करा पायेंगे या नहीं.
इसके बाद ही इस केटेगरी के लिए आवेदन करना था. बाद में उनकी पहल पर बीच का रास्ता निकाला गया. इस केटेगरी के स्टूडेंट्स के प्राप्त स्कोर की गणना कर सामान्य कोटि के स्टूडेंटस की तरह ही नामांकन किया गया. जिनका स्कोर गणना में साठ प्रतिशत से कम था, उन्हें अगली सूची निकलने तक प्रतीक्षा करने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें