2008 से 2011 तक बेहतर रिजल्ट के लिए सरकार ने वित्त रहित स्कूलों व कॉलेजों को दिये अनुदान
रिंकू झा
पटना : बेहतर रिजल्ट देने वाले वित्त रहित स्कूल-कॉलेजों को अनुदान देने की योजना पर बिहार सरकार अब तक 749 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है. इस अनुदान के सहारे इन स्कूल-कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने व क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने की योजना थी.
अब टॉपर्स विवाद के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि कहीं अनुदान की राशि का बड़ा हिस्सा धांधली कर अच्छा रिजल्ट लानेवाले स्कूल-कॉलेजों के हाथ तो नहीं लग गया. बिहार सरकार की ओर से 715 स्कूल और 515 कॉलेजों को हर साल अनुदान दिया जाता है. यह राशि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से दी जाती है. बिहार सरकार ने 2008 से 2011 तक अनुदान के रूप में इन स्कूल-कॉलेजों को 749 करोड़ रुपये दिये हैं.
बेहतर रिजल्ट पर मिलता है अनुदान: हर साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रदेश भर के स्कूल और कॉलेजों के इंटर के रिजल्ट का लेखा-जोखा होता है. जिस कॉलेज में रिजल्ट जितना बेहतर होता है, उसे अनुदान की राशि उतनी अधिक मिलती है. प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी की संख्या को आधार बनाया जाता है. इसके अलावा टॉपर मेरिट लिस्ट में शामिल स्कूल कॉलेज को अनुदान की राशि अधिक हो जाती है.
2010 से ड्राफ्ट के जरिये दिया जाता है अनुदान : 2010 से अनुदान की राशि बैंक ड्राफ्ट के जरिये दी जाने लगी. जिस स्कूल को अनुदान दिया जाना होता था उसके प्राचार्य के नाम से ड्राफ्ट बनाया जाता था. अनुदान की राशि देने की प्रक्रिया में संबंधित जिले के डीइओ, बोर्ड प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होते हैं.
अभी तक दी गयी अनुदान की राशि
सत्र 2008
स्कूल 530
कॉलेज 488
स्कूल व कॉलेज को कुल अनुदान 3 अरब, 95 करोड़, 70 लाख, 21 हजार, 300 रुपये
स्कूल व कॉलेज को मिला अनुदान 3 अरब, 54 करोड़, 12 लाख, 05 हजार, 200 रुपये
साल 2009
स्कूल 627
कॉलेज 553
स्कूल व कॉलेज को मिला अनुदान 2 अरब, 13 करोड़, 44 लाख,
4 हजार, 300 रुपये
कुल बच गयी अनुदान की राशि
41 करोड़, 58 लाख, 16 हजार, 100 रुपये (यह राशि सरकार को लौटा दी गयी, यह राशि 2008 और 2009 में अनुदान देने के बाद बच गयी थी)
साल 2010
स्कूल 257
कॉलेज 608
स्कूल को कुल अनुदान
19 करोड़, 46 लाख, 40 हजार रुपये स्कूल को मिला अनुदान
19 करोड़, 42 लाख, 47 हजार रुपये
बच गयी राशि : 5 लाख 88 हजार (यह राशि सरकार को लौटा दी गयी)
कॉलेजों को अनुदान
एक अरब, 60 करोड़, 50 लाख,
900 रुपये
साल 2011
स्कूल 583
कॉलेज 318
स्कूल व कॉलेज को अनुदान राशि 285 करोड़ रुपये
स्कूल व कॉलेज को मिली राशि 163 करोड़, 47 लाख, 17100 रुपये
बची राशि : एक सौ करोड़ रुपये