7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में खिलाया सड़ा केला

कार्रवाई . विद्यालय की संयोजिका व ग्राशिस अध्यक्ष हटाये गये जामताड़ा : जामताड़ा डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने जामताड़ा शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लालटांड़ चेंगायडीह की संयोजिका एवं ग्राशिस अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है. दोनों पर एमडीएम भोजन में बच्चों को सड़ा हुआ केला खिलाने का आरोप […]

कार्रवाई . विद्यालय की संयोजिका व ग्राशिस अध्यक्ष हटाये गये

जामताड़ा : जामताड़ा डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने जामताड़ा शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लालटांड़ चेंगायडीह की संयोजिका एवं ग्राशिस अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है. दोनों पर एमडीएम भोजन में बच्चों को सड़ा हुआ केला खिलाने का आरोप है. ग्रामीणों की शिकायत तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसी ने कार्रवाई की है. बुधवार को जामताड़ा शैक्षणिक अंचल के उप्रावि लालटांड चेंगायडीह में बच्चों को अल्पाहार में सड़ा हुआ केला खिलाने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया एवं इसकी शिकायत डीसी से की गयी.
डीसी ने तुरंत शिक्षा विभाग की टीम को जांच करने का निर्देश दिया. जांच टीम ने विद्यालय लालटांड़ चेंगायडीह का निरीक्षण किया. निरीक्षण में ग्रामीणों की शिकायत सही पाया गया. जांच टीम ने सबूत के तौर पर सड़ा हुआ काला केला को साथ ले गयी. जिसकी रिपोर्ट टीम ने डीसी को दिया.
डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कड़ी कार्रवाई करते हुए विद्यालय की संयोजिका कसीरन बीबी एवं ग्राशिस के अध्यक्ष राजू मियां को कार्य मुक्त करने का निर्देश दिया. वहीं विद्यालय के सचिव इमतियाज अंसारी को स्पष्टीकरण कर संतोषजनक जवाब आने तक मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया.
आज जब अल्पाहार में बच्चों को सड़ा हुआ केला दिया गया तो विद्यालय के बच्चे अपने-अपने घर रो-रो कर पहुंचे तो अभिभावक ने पूछा रोने की वजह. अभिभावक गुस्से में लाल पीला होकर सीधा डीसी के पास सड़ा हुआ केला को लेकर पहुंच गये. डीसी डॉ अग्रहरि ने फोन से इसकी सूचना डीएसई झब्बू पंडित को दिया. डीएसई ने टीम बनाकर विद्यालय का दौरा किया. जांच करने पर सड़ा हुआ केला देने की बात सही निकली.
जांच टीम ने डीसी को रिपोर्ट किया, जिसमें उपायुक्त ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अध्यक्ष के पद पर उपाध्यक्ष को प्रभार देने का निर्देश दिया तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की किसी एक महिला को संयोजिका का प्रभार देने का निर्देश दिया. जांच टीम में डीएसई के अलावे एडीपीओ रवींद्र कुमार, सहायक अभियंता उमेश कुमार सिन्हा तथा जामताड़ा बीइइओ गणेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
शिक्षा विभाग की टीम ने विद्यालय का किया निरीक्षण
निरीक्षण में संयोजिका व अध्यक्ष ने लिखित बयान देकर गलती स्वीकारी
विद्यालय के सचिव पर स्पष्टीकरण कर मानदेय स्थगित करने का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें