लोगों को राहत. लोहियानगर ओवरब्रिज बन कर तैयार, उद्घाटन का इंतजार
Advertisement
शहर में नहीं लगेगा जाम, राह होगी आसान
लोगों को राहत. लोहियानगर ओवरब्रिज बन कर तैयार, उद्घाटन का इंतजार बेगूसराय(नगर) : लंबे संघर्ष के बाद बेगूसराय शहर के लोहियानगर में बन रहा ओवरब्रिज तैयार हो चुका है. लोगों को अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार है. इस ओवरब्रिज के चालू हो जाने से न सिर्फ बेगूसराय के विकास को गति मिलेगी वरन वर्षों से […]
बेगूसराय(नगर) : लंबे संघर्ष के बाद बेगूसराय शहर के लोहियानगर में बन रहा ओवरब्रिज तैयार हो चुका है. लोगों को अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार है. इस ओवरब्रिज के चालू हो जाने से न सिर्फ बेगूसराय के विकास को गति मिलेगी वरन वर्षों से जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल जायेगी. इस ओवरब्रिज का लोग वर्षों से सपना देख रहे थे. जिनका सपना अब चंद दिनों में ही पूरा होने वाला है.
वर्ष 2004 से ही शुरू हो गयी थी पहल : लोहियानगर में ओवरब्रिज का निर्माण हो इसकी गाथा काफी लंबी है. के सी जैना तत्कालीन जीएम(हाजीपुर जोन) के बेगूसराय स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विष्णुदेव सिंह के नेतृत्व में इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. श्री सिंह के द्वारा उस समय इसे स्मार पत्र के रूप में तत्कालीन जीएम को बेगूसराय दौरा के क्रम में दिया गया था.
इस अभियान में बेगूसराय दैनिक यात्री संघ सहित शहर के हजारों बुद्धिजीवियों ने अपनी आवाज बुलंद की थी.
2007-08 में 13.80 करोड़ की लागत से मिली स्वीकृति : वर्ष 2007-08 में रेलवे बोर्ड के द्वारा बेगूसराय-तिलरथ के मध्य समपार संख्या 47 बी पर ओवरब्रिज के लिए 13.80 करोड़ की लागत स्वीकृत किया गया है. केंद्र सरकार के बाद बिहार सरकार के द्वारा राशि आवंटित में विलंब के बाद उक्त स्वीकृत राशि कम पड़ने लगी. जिसके बाद पुन: इसके लिए इस राशि में बढ़ोतरी करते हुए लगभग 60 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गयी.
सुबह-शाम ओवरब्रिज की एक झलक पाने के लिए पहुंच रहे हैं लोग
प्रतिदिन होने वाले जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
15 जून, 2006 को ओवरब्रिज के लिए दिया गया था धरना
लोहियानगर में ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर 15 जून 2006 को रेलवे गुमटी पर धरना दिया गया. धरना के क्रम में ही मेमो के द्वारा सोनपुर से खबर आया कि रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद धरना समाप्त हुआ.
अक्तूबर 2012 में शुरू हुआ लोहियानगर ओवरब्रिज का कार्य
लोहियानगर ओवरब्रिज का कार्य अक्तूबर 2012 से शुरू हुआ. इसके निर्माण कार्य शुरू होते ही लोगों में आस जगी कि अब ओवरब्रिज का निर्माण होगा और लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. लगभग 4 वर्षों के लगातार कार्य के बाद ओवरब्रिज का कार्य पूरा हो पाया है. अब लोग इसका बेसब्री से उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी 10 जून को मोतिहारी से भारत सरकार के रेल मंत्री सुरेश प्रभु के द्वारा इस ओवरब्रिज के उद्घाटन होने की बात सामने आ रही है. जिसके लिए तैयारी भी चल रही है. लेकिन इसकी अभी तक सरकारी पुष्टि नहीं हो पायी है.
लोहियानगर ओवरब्रिज बनने के बाद इससे होने वाले लाभ
बेगूसराय के उत्तरी भाग का अभूतपूर्व विकास प्रारंभ
लोहियानगर फाटक पर दर्दनाक जाम से मुक्ति
उत्तरी भाग में व्यापक शहरीकरण की शुरुआत
व्यापार,कारोबार, रोजगार के अनेक केंद्र खुलेंगे
बाजार का व्यापक फैलाव उत्तरी दिशा में बढ़ेगा
ऑफिस, मॉल, होटल, छोटे उद्योगों का जाल बिछेगा
बेगूसराय जिले के उत्तरी जिले के लोग सीधे शहर में प्रवेश करेंगे
जमीन के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि होगी
शहर से सटे गांव रजौड़ा, चिलमिल, हरदिया, पहाड़चक, पनहांस, लरूआरा, चांदवारा, आनंदपुर का होगा विकास
बेगूसराय स्टेशन का उत्तरी भाग में काफी विकास होगा
भव्य गेट, साइकिल स्टैंड, बुकिंग ऑफिस खुलने की बढ़ी उम्मीद
रियल स्टेट, कारोबार खूब चमकेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement