आंबेडकर चौक के समीप एसबीआइ की एटीएम में महिला से हुई धोखाधड़ी
Advertisement
जालसाज ने एटीएम से उड़ाये 39 हजार रुपये
आंबेडकर चौक के समीप एसबीआइ की एटीएम में महिला से हुई धोखाधड़ी जहानाबाद : बैंकों व एटीएम में सक्रिय उचक्के ने एक बार फिर जालसाजी कर 39 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बार भी एक महिला को अपराधियों ने निशाना बनाया. इस संबंध में जिला मुख्यालय के पश्चिमी गांधी मैदान मुहल्ले की निवासी सरिता देवी […]
जहानाबाद : बैंकों व एटीएम में सक्रिय उचक्के ने एक बार फिर जालसाजी कर 39 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बार भी एक महिला को अपराधियों ने निशाना बनाया. इस संबंध में जिला मुख्यालय के पश्चिमी गांधी मैदान मुहल्ले की निवासी सरिता देवी ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. महिला बुधवार को अपराह्न में वह अांबेडकर चौक के समीप एसबीआइ की एटीएम से निकासी करने गयी थी. सबसे पहले उन्होंने बैलेंस चेक किया.
उस वक्त एक युवक एटीएम सेंटर में मौजूद था. बैलेंस चेक करने के बाद महिला अपने एटीएम कार्ड से एक हजार रुपये की निकासी कर चली आयी. थोड़ी देर के बाद उसके मोबाइल पर तीन मैसेज आये. एक मैसेज एक हजार रुपये की निकासी की थी, जो उन्होंने स्वयं निकाला था.
इसके अलावा 20 हजार और 19 हजार रुपये की निकासी होने के दो और मैसेज आते ही महिला हैरत में पड़ गयी. महिला ने आशंकाव्यक्त की है कि एटीएम में मौजूद युवक ने जालसाजी कर उसके खाते से दो बार में 39 हजार रुपये निकाल लिये हैं.
पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं
शहर के बैंक और एटीएम में चोर-उचक्के और जालसाजों का गिरोह सक्रिय है. आये दिन महिलाएं, वृद्ध व सीधे-साधे लोगों को टारगेट में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करता है. दो दिन पूर्व ही निजामुद्दीनपुर मुहल्ले के निवासी एक फौजी की पत्नी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी. इसके पूर्व कड़ौना ओपी क्षेत्र के मुसेपुर और भेवर गांव के निवासी दो लोगों के साथ भी जालसाजी कर उनके खाते से एटीएम के माध्यम से डेढ़ लाख से अधिक की निकासी कर ली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement