Advertisement
आज कई परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे रेलमंत्री
कोलकाता: रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु गुरुवार को पूर्व, दक्षिण पूर्व और मेट्रो रेलवे की कई परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास करेंगे. हावड़ा स्टेशन के न्यू कांप्लेक्स में सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में रिमोट से सभी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान नौरत्न कंपनी राइट्स के न्यू टाउन में बन रहे कार्यालय का भी शिलान्यास […]
कोलकाता: रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु गुरुवार को पूर्व, दक्षिण पूर्व और मेट्रो रेलवे की कई परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास करेंगे. हावड़ा स्टेशन के न्यू कांप्लेक्स में सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में रिमोट से सभी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान नौरत्न कंपनी राइट्स के न्यू टाउन में बन रहे कार्यालय का भी शिलान्यास भी करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेलवे ने सहकारिता मंत्री अरूप राय, क्रीड़ा व युवा मामलों के मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला, सांसद प्रदीप भट्टाचार्या, सांसद प्रसून बनर्जी को आमंत्रणपत्र भेजा है. रेलमंत्री महानगर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. रात में स्पेशल ट्रेन से बिहार रवाना होंगे.
पूर्व रेलवे के कार्यक्रम : बजबज में बोगी निर्माण कारखाना, सियालदह मंडल के कृष्णनगर सिटी जंक्शन-लालगोला खंड में पलासी एवं बेलडांगा स्टेशन के बीच दोहरी लाइन एवं हावड़ा मंडल के आरामबाग एवं गोघाट के बीच नयी लाइन को रेलमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे. सियालदह मंडल से आगरपाड़ा स्टेशन में एवं हावड़ा मंडल के तिलभिटा स्टेशन में पैदल ऊपरी पुल का उदघाटन और हावड़ा में विवेकानंद मेडिटेशन सेंटर का शिलान्यास करेंगे.
दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यक्रम : रेलमंत्री दक्षिण पूर्व रेलवे के मनोहरपुर स्टेशन से हावड़ा-झारसुमुड़ा मेन लाइन पर मनोहर-पोसोइता खंड में तीसरी लाइन (11.6 किलो) का लोकार्पण करेंगे. मुराडी स्टेशन पर नये यूटीएस-पीआरएस काउंटर का उदघाटन करेंगे. बोकारो सिटी रेलवे स्टेशन में द्वितीय प्रवेश द्वार का शुभारंभ एवं बोकारो में मुख्य प्रवेश द्वार में स्पेस फ्रेम का शिलान्यास रिमोट से करेंगे.
मेट्रो रेलवे का कार्यक्रम : रेलमंत्री कोलकाता मेट्रो के एनजीईएफ रेक, पार्क स्ट्रीट स्टेशन के मेयो रोड की ओर दो एएफसी-पीसी गेट काउंटरों के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ करेंगे. साथ ही न्यू टाउन में बन रहे कोलकाता राइट के नये कार्यालय का शिलान्यास करेंगे.
भाजपा के विकास पर्व में शामिल होंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभु
कोलकाता. भाजपा की ओर से गुरुवार को विकास पर्व कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु होंगे. साल्टलेक में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बाल्यान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी शामिल होंगे. केंद्र में भाजपा सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के मद्देनजर देशभर में विकास पर्व का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के जरिये भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेगी. रेलमंत्री दो वर्ष में रेलवे की उपलब्धियां गिनायेंगे. साथ ही आम जनता के सवालों का भी जबाब देंगे. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement