Advertisement
चेतला से दो को दबोचा
कोलकाता : मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दक्षिण कोलकाता इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इन पर एक व्यवसायी का ई-मेल हैकिंग कर उसके बैंक खाता से लाखों रुपया की अवैध निकासी का आरोप है. इनकी गिरफ्तारी चेतला इलाके से हुई. आरोपियों के नाम जे. अकबर और एस सबिर बताये जा रहे […]
कोलकाता : मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दक्षिण कोलकाता इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इन पर एक व्यवसायी का ई-मेल हैकिंग कर उसके बैंक खाता से लाखों रुपया की अवैध निकासी का आरोप है. इनकी गिरफ्तारी चेतला इलाके से हुई. आरोपियों के नाम जे. अकबर और एस सबिर बताये जा रहे हैं.
दोनों पोर्ट इलाके के इकबालपुर के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, व्यवसायी एम डागा ने मुंबई पुलिस से धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अपनी शिकायत में व्यवसायी ने आरोप लगाया कि उसका ई-मेल हैक कर बैंक खाता से करीब 25 लाख रुपये सीता दास नामक एक महिला के बैंक खाता में ट्रांसफर किया गया है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.
जांच में पता चला कि सीता दास नाम से फरजी एकाउंट बनाया गया है. आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई. मोबाइल ट्रेसिंग से आरोपियों के कोलकाता में होने की जानकारी मिली. इसके बाद मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारी कोलकाता पहुंचे.
दक्षिण कोलकाता स्थित एक बैंक की एटीएम से रुपये निकालने के दौरान आरोपी दबोच लिए गए. हालांकि इस बारे में कोलकाता पुलिस के अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement