19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब सुधरेंगे हालात : कड़की बिजली, बत्ती गुल

रांची: राजधानी में बुधवार को भी बिजली व्यवस्था बदहाल रही. बारिश के दौरान बिजली चमकने से कई सब-स्टेशनों से दोपहर 2:35 बजे बिजली गुल हो गयी. इससे रांची का बड़ा इलाका प्रभावित हुआ. कुछ इलाकों में ढाई घंटों बाद जबकि कुछ इलाकों में चार घंटों बाद बिजली बहाल हो पायी. आरएंडडी सब-स्टेशन बिजली चमकने की […]

रांची: राजधानी में बुधवार को भी बिजली व्यवस्था बदहाल रही. बारिश के दौरान बिजली चमकने से कई सब-स्टेशनों से दोपहर 2:35 बजे बिजली गुल हो गयी. इससे रांची का बड़ा इलाका प्रभावित हुआ. कुछ इलाकों में ढाई घंटों बाद जबकि कुछ इलाकों में चार घंटों बाद बिजली बहाल हो पायी.
आरएंडडी सब-स्टेशन
बिजली चमकने की वजह से 33 केवी आरएंडडी सब-स्टेशन से चार घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रही. दोपहर 2.35 बजे गुल हुई बिजली शाम सवा सात बजे बहाल हुई.
इस दौरान मेकन कॉलोनी, साउथ व नॉर्थ अॉफिस पाड़ा, परासटोली, बिरसा चौक, हटिया स्टेशन रोड, खूंटी रोड सहित अन्य इलाकों के उपभोक्ता परेशान रहे. विभाग के अधिकारी ने बताया कि हटिया ग्रिड के समीप इंसुलेटर में खराबी आने और अन्य तकनीकी खामियों के कारण बिजली गुल हुई थी.
हरमू सब-स्टेशन
उधर, 33 केवी हरमू सब-स्टेशन से दोपहर 2:35 बजे से शाम 5:25 बजे तक बिजली गुल थी. इस दौरान हरमू, हिंदपीढ़ी, हरमू रोड, किशोरगंज सहित बड़े इलाके में उपभोक्ता को दो घंटे 50 मिनट तक बिजली नहीं मिली.
हरमू फीडर
न्यू हरमू फीडर के उपभोक्ता बुधवार को दूसरे दिन भी साढ़े सात घंटे बिजली नहीं मिली. जिससे उपभोक्ता परेशान हो गये. विभाग के अधिकारी ने कहा कि बीती रात खराब केबल को ठीक कर बिजली बहाल की गयी थी. उसमें बुधवार को पुन: खराबी आ जाने के कारण बिजली बंद हो गयी थी. बाद में अंडरग्राउंड के बजाय अोवर हेड केबल के सहारे बिजली बहाल की गयी.
टाटीसिलवे फीडर
33 केवी टाटीसिलवे फीडर से दोपहर ढाई बजे से शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. दिक्कत हटिया लाइन में खराबी आने के कारण हुई थी. फिलहाल उपभोक्ताओं को नामकुम ग्रिड से बिजली दी जा रही है. वहीं दिन में कई इलाके में स्थानीय खराबी के कारण थोड़ी देर बिजली गुल थी.
कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन
कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के कोकर अौद्योगिक फीडर से दोपहर ढाई बजे से शाम चार बजे तक और शाम 6:20 बजे से 6:40 बजे तक बिजली बंद थी. कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम फीडर और पावर हाउस फीडर में कुछ तकनीकी खराबी को ठीक किया जा रहा था, जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए बिजली बंद रही .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें