जमशेदपुर: सीकेपी रेल मंडल के पंड्राशाली स्टेशन में बुधवार को नयी थर्ड रेल लाइन पर दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक एनआई वर्क चला. इस दौरान पंड्राशाली स्टेशन में दो प्वाइंट लगाये गये, जिसमें दो सौ से अधिक मजदूरों ने काम किया. पंड्राशाली स्टेशन से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन प्रस्थान करने के बाद ब्लॉक लिया गया.
एनआई वर्क के कारण चाईबासा रेलखंड में मालवाहक रेल गाड़ियों का आवागमन ठप रहा. टाटा-गुवा डीएमयू पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. इससे दैनिक यात्रा करने वाले व्यवसायी वर्ग को परेशानी हुई. अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन तलवार समेत अन्य विभागों के प्रमुखों ने पंड्राशाली का दौरा किया. मालूम हो कि पंड्राशाली में एनआई का कार्य पांच दिनों तक चलेगा.