रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा मधुकम निवासी कांग्रेसी नेता व महावीर मंडल के पदाधिकारी जगदीश वर्मा की पिटाई उनके ही किरायेदार पुलिस चालक (हवलदार) अरुण कुमार सिंह ने कर दी. गंभीर रूप से घायल जगदीश वर्मा को सेवा सदन अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है. आरोपी गिरिडीह जिला बल का है, रांची में प्रतिनियुक्ति पर था.
यह घटना बुधवार सुबह 7.30 बजे की है. मकान मालिक जगदीश वर्मा ने जब किरायेदार पुलिसकर्मी अरुण कुमार सिंह से कहा कि उनकी बेटी की शादी है. इसलिए घर खाली कर दें. यह सुन अरुण सिंह ने पहले लाठी से मकान मालिक को पीटा. इसके बाद कई मुक्के जड़ दिया. इसके बाद भी जब अरुण सिंह का मन नहीं भरा तो वह पिस्तौल लाने के लिए घर में घुसा. हवलदार की पत्नी ममता रानी ने उससे पिस्तौल छिन ली. जख्मी जगदीश वर्मा के बयान पर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ घटना के विरोध में चूना भट्ठा चौक के दुकानदारों ने बुधवार दिन के एक बजे तक दुकानें बंद रखी़ं वहीं एसएसपी के आदेश पर डीएसपी विकासचंद श्रीवास्तव घायल से मिले.
क्या है मामला
जगदीश वर्मा ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि हवलदार उनके घर में वर्ष 2010 से किराये पर रह रहा है़ उनकी बेटी की शादी है़ इस कारण उन्होंने अरुण सिंह को मकान खाली करने काे कहा था़ हवलदार ने आठ जून तक का समय लिया था़ अाठ जून की सुबह जगदीश वर्मा घर खाली करने के लिए जब उनसे कहने गये तो हवलदार को यह नागवार गुजरा. दोनों में नोंकझोंक हुई. इसके बाद हवलदार ने लाठी से उनकी पिटाई करने लगा. मारपीट में जगदीश वर्मा के हाथ व पैर में चोट लगी है़ जगदीश वर्मा जब घायल होकर जमीन पर गिर गये तब भी हवलदार का दिल नहीं पसीजा और वह अंधाधुंध लाठी चलाने लगा़ उसकी पत्नी ममता रानी व पुत्र चम हवलदार को मारपीट करने के लिए प्रेरित कर रहे थे़ इसके बाद हवलदार ने जगदीश वर्मा की चेन छीन ली और पॉकेट से 26 हजार रुपये निकाल लिया. बाद में पुलिस ने आरोपी हवलदार को गिरफ्तार कर लिया़
मकान मालिक को साढ़े तीन लाख रुपये एडवांस दिया था : अरुण
इधर, हवलदार अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वह पांच साल से जगदीश वर्मा के मकान में रह रहे है़ं मकान बनाने के लिए उन्होंने जगदीश वर्मा को साढ़े तीन लाख रुपये एडवांस दिया था. यह एडवांस राशि किराये में एडजस्ट करने की बात हुई थी़ इधर कुछ दिन पहले जगदीश वर्मा ने दो हजार से भाड़ा को बढ़ा कर साढ़े तीन हजार रुपये कर दिया़ उन्होंने कहा कि हम मकान मालिक की हर बात मानने को तैयार थे़ हमने कहा था कि घर मिलते ही मकान खाली कर देंगे़ लेकिन बुधवार की सुबह वह हमारे घर पहुंचे और पत्नी व बच्चों को गालियां देने लगे़ हम साढ़े छह बजे नाइट ड्यूटी से घर लौटे थे और सोये हुए थे़ शोर गुल सुन कर बाहर निकले और उन्हें ऐसा करने से मना किया तो जगदीश वर्मा मारपीट पर उतारू हो गये़ हम दोनों के बीच हुई मारपीट में वह घायल हो गये हैं.
कई संगठनों ने की घटना की निंदा
घायल समाजसेवी जगदीश वर्मा को देखने पहुंचे प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल, संजय सेठ ने कहा की समाजसेवी जगदीश वर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले पुलिस कर्मी को बरखास्त किया जाये. काली पूजा स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रेम वर्मा, चंद्रवंशी दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के राज वर्मा व खुदरा दुकानदार संघ के सचिव सुरेश चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए पुलिसकर्मी के बरखास्तगी की मांग की है़ इधर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी को बरखास्त करने की मांग की है़.
दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करे सरकार
श्री महावीर मंडल रांची के सहमंत्री जगदीश वर्मा पर जानलेवा हमला किये जाने की मंडल ने निंदा की है. मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर ओझा, मंत्री बिंदुल वर्मा, सुभाष साहु व वीरेंद्र साहु ने बयान जारी कर कहा है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच सरकार कराये. साथ ही दोषी पुलिसकर्मी पर सरकार कार्रवाई करे. पदाधिकारियों ने श्री वर्मा का इलाज सरकार से कराने की मांग की है.