नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज टीम के तूफानी बल्लेबाज और टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पीछे हटने के लिए मजबूर करने वाले लेंडल सिमंस ने टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान और दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोली है.
सिमंस ने कोहली को घमंडी बताया. दरअसल एक कार्यक्रम में सिमंस से टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ उनकी तूफानी पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, उनकी वो पारी खास थी, लेकिन खास इस मायने में क्योंकि उन्होंने अपनी पारी से विराट कोहली को तगड़ा जवाब दे दिया.
सिमंस ने कहा, कोहली एक आक्रामक खिलाड़ी हैं, मैदान पर वो काफी आक्रामक होते हैं, चाहे वो बल्लेबाजी कर रहे हों या फिर कप्तानी. उनमें एरोगेंट नजर आता है. टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी शानदार पारी से टीम इंडिया को हराने वाले सिमंस ने खुलासा करते हुए कहा कि विराट कोहली के उकसावे ने उन्हें वह पारी खेलने के लिए प्रेरित किया था.
उस मैच में सिमंस उस समय बल्लेबाजी के लिए आये थे जब वेस्टइंडीज की टीम मात्र 19 रन पर दो विकेट खोकर कमजोर हालत में थी. लेकिन सिमंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर 7 चौकों और 5 छक्के की मदद से 82 रन बनाकर टीम इंडिया से मैच छिन लिया और फाइनल में जगह बना ली.
सिमंस की पारी ने कोहली के 89 रनों की पारी को बौना साबित कर दिया. कोहली उस मैच में नॉटआउट रहते हुए 89 रन बनाये थे. ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिये एक साक्षात्कार में सिमंस ने कहा, उस दिन मैंने मन में कोहली के लिए कहा था कि मैं तुम्हें साबित कर दूंगा कि तुम ही अकेले अच्छे बल्लेबाज नहीं हो. सिमंस ने खुलासा किया कि उनकी पारी के दौरान कोहली हमेशा उकसाते रहे.