बक्सर : बिहार में माओवादियों ने बक्सर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है. माओवादियों ने स्टेशन प्रबंधक एमके पांडेय को एक पत्र भेज कर बिहार से बाहर चले जाने की धमकी दी है. बुधवार को पत्र मिलते ही रेलवे प्रशासन पूरी तरह सकते में आ गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने जांच के आदेश दे दिये हैं. वहीं, स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
भाकपा माले माओवादियों ने पत्र में लिखा है कि स्टेशन प्रबंधक अपनी नौकरी छोड़ कर बिहार से बाहर चले जाएं, नहीं तो डायनामाइट लगा कर उड़ा दिया जायेगा. पत्र मिलने के बाद स्टेशन प्रबंधक के होश उड़ गये. इसकी जानकारी मंडल प्रबंधक सहित स्थानीय जीआरपी और आरपीएफ को दी. माओवादियों के धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वहीं, आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की सघन तलाशी ली जा रही है.
रेल एसपी ने बताया कि माओवादियों द्वारा भेजा गया धमकी भरा पत्र को गंभीरता से लिया गया है. पत्र की विश्वसनीयता की जांच करने का आदेश दे दिया गया है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कई बार अलग-अलग स्टेशनों पर माओवादियों द्वारा धमकी भरे पत्र भेजे गये हैं, जो जांच के बाद फर्जी निकले हैं. उन्होंने कहा कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही पत्र भेजने वाले को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.