15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपाट रहा बाजार, सेंसेक्स 10 अंक चढ़कर 27,020 पर बंद

मुंबई : सेंसेक्स आज 10 अंक चढ़कर 27,020 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी 6.60 अंक चढ़कर 8,273 अंक पर बंद हुआ है. आज के कारोबारी सत्र में टाटा पावर, एचसीएल टेक, अंबुजा सीमेंट, पावर ग्रिड और भेल के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. वहीं कोटक बैंक , इंफी, जील, एशियन पेंट और अदानी पोर्ट के […]

मुंबई : सेंसेक्स आज 10 अंक चढ़कर 27,020 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी 6.60 अंक चढ़कर 8,273 अंक पर बंद हुआ है. आज के कारोबारी सत्र में टाटा पावर, एचसीएल टेक, अंबुजा सीमेंट, पावर ग्रिड और भेल के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. वहीं कोटक बैंक , इंफी, जील, एशियन पेंट और अदानी पोर्ट के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गयी.

बाजार का दिन का हाल
शुक्रवार को जारी हो रहे अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े ने भी रूझान को प्रभावित किया.सूचकांक 95.75 अंक या 0.35 प्रतिशत चढकर 27,105.41 पर चल रहा था. एनएसई निफ्टी 22.45 अंक या 0.27 प्रतिशत 8,288.90 पर पहुंच गया.कारोबारियों ने कहा कि आरबीआई की उदार नीति, निवेशकों की ओर से लिवाली बढाने, विदेशी पूंजी प्रवाह, सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी और मार्च की उत्साहजनक कार्पोरेट आय से कारोबारी रुझान प्रभावित हुआ.
फार्मा,आईटी व बैकिंग शेयरों ने आज बाजार में खराब प्रदर्शन किये. फार्मा इंडेक्स में आज 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.कल रिजर्व बैंक के आरबीआई पॉलिसी की घोषणा का असर आज भारतीय बाजार पर पड़ा. हालांकि मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी मजबूती देखी गयी. जिन मिडकैप शेयरों ने अच्छा प्रदर्शऩ किया उनमें जेएसडब्ल्यू एनर्जी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडियन बैंक, ओरिएंटल सबसे ज्यादा 13.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए.
ग्लोबल मार्केट का असर आज भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला. मंगलवार को अमेरिका सहित सभी वैश्विक कारोबार में सुस्ती रही. डाओ जोंस व एसएंडपी 500 इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए है. डाओं जोंस 18 अंक उछलकर बंद हुआ. उधर यूरोपीय मार्केट भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. जापान के बेंचमार्क निक्केई इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें