Advertisement
शहर में हटा अतिक्रमण
कार्रवाई. टावर चौक से बड़ा चौक तक खदेड़े गये सड़क पर कब्जा जमानेवाले जिला प्रशासन ने शहरी इलाके में मंगलवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. सुबह 10 बजे से टावर चौक के समीप से शुरू यह अभियान दोपहर तीन बजे तक चला. गिरिडीह : अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर कब्जा जमा कर […]
कार्रवाई. टावर चौक से बड़ा चौक तक खदेड़े गये सड़क पर कब्जा जमानेवाले
जिला प्रशासन ने शहरी इलाके में मंगलवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. सुबह 10 बजे से टावर चौक के समीप से शुरू यह अभियान दोपहर तीन बजे तक चला.
गिरिडीह : अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर कब्जा जमा कर सब्जी बेचने वालों व जहां-तहां ठेला लगाने वालों को खदेड़ा गया. वहीं सड़क के किनारे बनी नाली पर जबरन ढाले गये स्लैब को भी कई स्थानों पर तोड़ा गया. शहर में लग रहे जाम को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर को लगातार शिकायत मिल रही थी. अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या को देखते हुए अभियान की शुरुआत की गयी.
एसडीओ नमिता कुमारी, डीएसपी विजय आशिष कुजूर, नप के कार्यपालक पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद के साथ नप के अभियंता व क्यूआरटी के जवान सुबह ही टावर चौक पहुंच गये. सड़क के किनारे कब्जा जमा कर बैठे सब्जी वालों को, ठेलावालो को मकतपुर स्थित सब्जी मार्केट जाने को कहा. प्रशासन के कड़े तेवर को देखते हुए सब्जी व ठेलावालों ने भी किसी तरह का विरोध नहीं किया और सभी सब्जी मार्केट में शिफ्ट हो गये. यहां के अलावा जबरन कब्जा जमाये गुमटियों को जेसीबी से हटाया गया. अभियान दोपहर तक चलता रहा और बड़ा चौक तक अतिक्रमण को हटाया गया.
लगातार चलेगा अभियान: एसडीओ
एसडीओ नमिता कुमारी ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा. शुरुआत में लोगों से निवेदन कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया, जिसका अनुपालन भी लोगों ने किया है.
अब होगी कड़ी कार्रवाई : डीएसपी
डीएसपी विजय आशिष कुजूर ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाये गये अभियान के तहत सड़क के किनारे सब्जी बेचनेवालों व ठेलावालों को सब्जी मार्केट में शिफ्ट किया गया है. इसके बाद भी यदि कोई सड़क के किनारे अतिक्रमण करता है तो आगे कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement