मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज फिर बढ़त के साथ खुला है और शुरुआती कारोबार में बिकवाली की वजह से 22 अंकों की तेजी के साथ 27000 के स्तर के पार चला गया है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4 अंकों की तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में 8,271 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी का सिलसिला जारी है. मिडकैप के शेयर 14 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 17 अंकों की बढत दर्ज की जा रही है.
मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद जतायी है. रिजर्व बैंक ने भी मानसून अच्दा रहने पर अगस्त की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों पर विचार करने के संकेत दिये हैं. मंगलवार को रिजर्व बैंक के फैसला का बाजार पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. बाजार पहले से ही आश्वस्त था कि इस बार ब्याज दरों में कटौती नहीं होगी.
नीतिगत ब्याज दरों को उदार रखने के भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले के बीच लिवाली समर्थन के चलते सेंसेक्स मंगलवार को 232 अंक उछल कर एक बार फिर 27000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर सात महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग व रीयल्टी क्षेत्र के शेयर चमक में रहे. सूचकांक दिनभर के कारोबार के बाद 232.22 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 27009.67 अंक पर बंद हुआ जो इसका 28 अक्तूबर 2015 के बाद का उच्च स्तर है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 65.40 अंक चढकर 8266.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,294.95 और 8216.40 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.