Advertisement
दिनभर रोजा रख कर की अल्लाह की इबादत
नवादा (नगर) : पाक रमजान के पहले दिन लोगों ने सेहरी के बाद उपवास रखकर अल्लाह ताला की इबादत किया. रमजान के पहले नमाज को लेकर विभिन्न मसजिदों में भीड़ देखने को मिली. नगर क्षेत्र के बड़ी दरगाह, मस्तानगंज, अंसार नगर, रसूल नगर, भदौनी आदि विभिन्न मसजिदों में नमाज के लिए मुसलिम भाइयों की भीड़ […]
नवादा (नगर) : पाक रमजान के पहले दिन लोगों ने सेहरी के बाद उपवास रखकर अल्लाह ताला की इबादत किया. रमजान के पहले नमाज को लेकर विभिन्न मसजिदों में भीड़ देखने को मिली. नगर क्षेत्र के बड़ी दरगाह, मस्तानगंज, अंसार नगर, रसूल नगर, भदौनी आदि विभिन्न मसजिदों में नमाज के लिए मुसलिम भाइयों की भीड़ देखी गयी. वहीं महिलाओं ने घरों की साफ-सफाई कर रमजान के पहले दिन इफ्तार के लिए तैयारियों में जुटी दिखी.
एक माह तक चलने वाले पाक रमजान की शुरुआत चांद देखने के बाद मंगलवार से हुई है. लोग पहले रमजान के उपवास के लिए पूरी तैयारी करते दिखे. शाम में इफ्तार पर लोग अपने परिजनों के अलावे मित्र दोस्तों के साथ इफ्तार की दावत करते दिखे. बाजारों में रमजान को लेकर कई नयी प्रकार की फलों की आमद हुई है. तरबूज, चाइनिज लेमन, खरबूजा सहित कई अन्य बेमौसमी फल भी जिले के बाजारों में दिख रहे हैं. वहीं खजूर की कई वेराइटी भी बाजार में आयी हुर्इ है.
तराबी में भी शामिल हो रहे लोग
जिला मुख्यालय के कई क्षेत्रों में पांच दिनों के कुरान की इबादत के लिए तराबी में लोग शामिल हो रहे हैं. नगर के कई मसजिदों में तराबी का आयोजन हो रहा है. अंसार नगर मसजिद, भदौनी मसजिद, हाट पर मिर्जापुर मसजिद आदि में पांच दिनों की तराबी हो रहा है. यहां बड़ी संख्या में रोजेदार शाम को जुट रहे हैं. बड़ी दरगाह के एक निजी विद्यालय में पहली बार महिलाओं के लिए भी तराबी की भी व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement