21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट बीएड कॉलेजों में नौ से शुरू होगा आवेदन

मुजफ्फरपुर: एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की बैठक बिहार के अध्यक्ष डॉ यू एस राय के अध्यक्षता में हुई. इसमें बीआरए बिहार विवि के सभी 33 एफिलिएटेड प्राइवेट बीएड कॉलेजों के संचालक मौजूद रहे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीआरए बिहार विवि के सभी 33 एफिलिएटेड प्राइवेट बीएड कॉलेज दो वर्षीय बीएड […]

मुजफ्फरपुर: एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की बैठक बिहार के अध्यक्ष डॉ यू एस राय के अध्यक्षता में हुई. इसमें बीआरए बिहार विवि के सभी 33 एफिलिएटेड प्राइवेट बीएड कॉलेजों के संचालक मौजूद रहे.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीआरए बिहार विवि के सभी 33 एफिलिएटेड प्राइवेट बीएड कॉलेज दो वर्षीय बीएड कोर्स सत्र 2016-18 में नामांकन के लिए जांच परीक्षा एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा फार्म ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्राप्त किया जा सकता है. ऑन लाइन फार्म एसोसएिशन के वेबसाइट www.attcbihar.in पर उलब्ध है.

इसके लिए नौ जून से 28 जुलाई तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. जांच परीक्षा 31 जुलाई को होगी. ऑफलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने निकटम बीएड कॉलेज से 1500 रुपये के डीडी अथवा नगद भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं. बैठक में सचिव दशरथ प्रसा सिंह, राजीव कुमार, श्यामनंदन ने जांच परीक्षा संबंधी सभी जानकारी कॉलेज के संचालकों को दी.

इस दौरान एलएल मिश्रा कॉलेज से डॉ कुमार शरतेेंदु शेखर, पारामाउंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से डॉ मृतेश राय, वसुंधरा कॉलेज कमल किशोर कुमार, एलपी शाही प्रभात कुमार, डॉ जगन्नाथ मिश्रा से राकेश रंजन सिंह, भारतीय कॉलेज से दिलीप कुमार, जेआरए से जगेश्वर राय, महात्मा बुद्ध सीतामढ़ी से ध्रुव महतो वेंदाता, लाल गंज से सूर्य सिंह, ट्राइडेंट से संदीपक कुमार, रामश्रेष्ठा सिंह कॉलेज से रूपेश कुमार, चंद्रशील कॉलेज कांटी से राजीव कुमार, डॉ एसपी सिंह कॉलेज मोतिहारी से विनय कृष्ण, चौरसिया कॉलेज से अनिल कुमार सिंह, सिद्दीकी मेमोरियल कॉलेज से मो युनूस सिद्दीकी आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें