14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट-भट्ठा मुंशी अगवा चार घंटे एनएच जाम

मुंगेर : सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरुदियारा संग्रामपुर निवासी ईंट-भट्ठा के मुंशी सार्जन यादव को अगवा कर लिया गया. अपहरण के विरोध व उसकी सकुशल वापसी की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक एनएच-80 को जाम कर दिया. उग्र ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर बोल्डर, लकड़ी व ट्रैक्टर को […]

मुंगेर : सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरुदियारा संग्रामपुर निवासी ईंट-भट्ठा के मुंशी सार्जन यादव को अगवा कर लिया गया. अपहरण के विरोध व उसकी सकुशल वापसी की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक एनएच-80 को जाम कर दिया. उग्र ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर बोल्डर, लकड़ी व ट्रैक्टर को सड़क पर लगा कर Âबाकी पेज 15 पर

ईंट-भट्ठा मुंशी…
जाम कर दिया. वहीं टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. एनएच पर दोनों ओर से सैकड़ों वाहनों की कतार लग गयी. बाद में पुलिस व प्रशासन के इस आश्वासन पर जाम खत्म हुआ कि 24 घंटे में अपहृत को बरामद कर लिया जायेगा.
आकाश ने सार्जन को चाय पीने को बुलाया : सार्जन यादव एक स्थानीय ईंट भट्ठा पर मुंशी का काम करता है. साथ ही वह सुद पर पैसा भी लगाता है.
कुछ दिन पूर्व मुरकट्टा स्थान फरदा के आकाश कुमार सिंह ने उससे तीन लाख रुपये लिये थे. साथ ही आकाश ने उसे यह आश्वासन दिया था कि वह इसके बदले उसे जमीन दिलायेगा. लेकिन जब आकाश ने जमीन नहीं दिया और तीन लाख रुपया भी नहीं लौटाया तो सार्जन उसके घर तकादा करने लगा. इस दौरान वह आकाश के घर तक भी पहुंचने लगा. रविवार को आकाश अपने स्काॅर्पियो वाहन से चालक सन्नी के साथ आया और सार्जन को चाय पीने के लिए डकरा सतखजुरिया नवटोलिया बुलाया. जहां अंतिम बार सार्जन यादव को आकाश के साथ लोगों ने देखा.
हत्या किये जाने की आशंका : ग्रामीणों ने आकाश पर अपहरण की आशंका से पुलिस को भी अवगत कराया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस के प्रति लोगों में काफी आक्रोश था. इधर आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया है.
ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह 5 बजे ही सार्जन की बरामदगी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. जिसे भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस जाम में भागलपुर सह मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा भी फंस गये. वे भागलपुर से पटना जा रहे थे. लेकिन वे मार्ग बदल कर निकल गये. इधर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने 24 घंटे के अंदर सार्जन की बरामदगी का भरोसा दिलाते हुए जाम खत्म करवाया.
मुंशी की बरामदगी की मांग को ले किया जाम
लोगों ने टायर जला कर किया प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें