शेखपुरा : आमजन को जल संरक्षण का महत्व बताने के लिए जिले के नामी सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू चंद्रवंशी यात्रा पर निकलेंगे. ग्राम क्रांति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पिंटू यह यात्रा 10 जून से शुरू करेंगे. इस दौरान पिंटू लोगों को जल की महत्ता के बारे में जागरूक, अपने स्तर से आहर, पोखर, तालाब, जलाशय का सर्वे करा कर नहर व पइन के माध्यम से नदी से जुड़वा कर अधिक से अधिक वर्षा जल का संचयन और सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने में सभी के महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील करेंगे.
पूरे बिहार का भ्रमण कर लोगों को वर्ष जल का संचयन और सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह यात्रा शुरू की गयी है. जनचेतक का दावा करने वाले समाजसेवी पिंटू चंद्रवंशी ने बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान है तथा कृषि ही आज भी सबसे ज्यादा लोगों के रोजगार दे रहा है. आय के वैश्वीकरण तथा उपभोक्तावाद की बढ़ती संस्कृति में भी कृषि एक बड़ा भागीदार है, परंतु कृषि की हालत आज बद से बदतर होती जा रही है.
इसमें जल संकट एक महत्वपूर्ण घटक है तथा यह लगातार बढ़ ही रही है. वर्षा जल के सही और पूरे संचयन नहीं किये जाने से कृषि कार्य महंगा होता जा रहा हे. सोना उगाने वाले किसान ऋण से दब कर आत्महत्या के लिए प्रेरित हो रहे हैं. जल संकट के कारण आम लोगों के साथ-साथ पशु को पीने का पानी मिलना भी मुश्किल होता जा रहा है.