कार्यशाला. ग्राम प्लेक्स भवन में पांच घंटे तक चली पुलिस कर्मियों की कार्यशाला
Advertisement
गुणवतायुक्त जांच करें अफसर
कार्यशाला. ग्राम प्लेक्स भवन में पांच घंटे तक चली पुलिस कर्मियों की कार्यशाला लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का कराया गया कर्तव्य बोध जहानाबाद : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में मंगलवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गयी. तकरीबन पांच घंटे तक चली इस कार्यशाला में एसपी आदित्य […]
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का कराया गया कर्तव्य बोध
जहानाबाद : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में मंगलवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गयी. तकरीबन पांच घंटे तक चली इस कार्यशाला में एसपी आदित्य कुमार ने 18 बिंदुओं पर पुलिस अफसरों को कई जानकारियां दी.
उन्होंने कहा कि किसी भी संगीन मामले का अनुसंधान ऐसा हो जिसमें गुणवत्ता होनी चाहिए. अभियोजन इस तरह का हो कि उस पर संज्ञान हो सके और अपराध करने वाले अभियुक्त को सजा मिल सके. उन्होंने पुलिस अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि यदा-कदा जानकारी के अभाव में अनुसंधान में हुई गलतियों से अभियुक्त को फायदा मिल जाता है, जिसमें सुधार करने की जरूरत है. ताकि अनुसंधान फेल न हो.
इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक ने अद्यतन कानून के बारे में भी जानकारी दी. इसके अलावा लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लागू लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जनशिकायतों के निबटारे के बारे में भी बताया गया. लोक शिकायतों का निबटारा कैसे करना है, क्या-क्या प्रावधान हैं. पुलिस कर्मियों को किस तरह से शिकायतों का निष्पादन करना है इस पर विस्तार से जानकारी दी गयी. एसपी के अलावा लोक अभियोजक ने भी पुलिस अफसरों को लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के बारे में विस्तार से बताया .
इसके अलावा घंटों चली इस बैठक में एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से उनके-उनके कार्यक्षेत्र में अापराधिक गतिविधियों की स्थिति, थाने में लंबित मामले, मामले की निष्पादन की स्थिति के अलावा, अन्य कई बिंदुओं पर थानावार जानकारी ली. इसके साथ ही अपराध पर नियंत्रण करने की दिशा में मुस्तैदी से कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया.
कार्यशाला में लोक अभियोजक के अलावा एएसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ अशफाक अंसारी, जिले के सभी इंस्पेक्टर, सर्किल इंस्पेक्टर सभी थानाध्यक्ष, अनुसंधानकर्ता एसआइ और एएसआइ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement