लखनऊ : अगला जूनियर हॉकी विश्व कप इस साल आठ से 18 दिसंबर तक लखनऊ में खेला जायेगा. इसमें 16 टीमें भाग लेंगी जिनमें गत चैम्पियन जर्मनी, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, भारत, जापान, कोरिया, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और स्पेन शामिल हैं.
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा ,‘‘ जूनियर हॉकी विश्व कप खेल के भविष्य का परिचायक है. इससे आने वाले समय के खिलाड़ी मिलते हैं. ऐसे टूर्नामेंट के लिये भारतीय हॉकी से बेहतर मेजबान कौन हो सकता है.” एफआईएच अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे ने कहा ,‘‘ लखनऊ जूनियर विश्व कप के आयोजन के लिये बेहतरीन स्थान है. यहां लोग हॉकी के दीवाने है. उनकी उर्जा और आला दर्जे के टूर्नामेंटों के सफल आयोजन का हॉकी इंडिया का अनुभव मिलकर इसे यादगार टूर्नामेंट बनायेगा.” महिला जूनियर विश्व कप चिली के सैंटियागो में 24 नवंबर से चार दिसंबर तक होगा जिसमें भारत शामिल नहीं है.