14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार संवेदनहीन

पूर्व मंत्री ने पदयात्रा के बाद डीसी को मांग पत्र सौंपा, कहा मेदिनीनगर : डालटनगंज विस क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने पद यात्रा किया और पलामू उपायुक्त को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा. चैनपुर के लादी गांव से पद यात्रा निकाली गयी. इसमें चैनपुर व रामगढ़ प्रखंड […]

पूर्व मंत्री ने पदयात्रा के बाद डीसी को मांग पत्र सौंपा, कहा
मेदिनीनगर : डालटनगंज विस क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने पद यात्रा किया और पलामू उपायुक्त को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा. चैनपुर के लादी गांव से पद यात्रा निकाली गयी. इसमें चैनपुर व रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया.
पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में पदयात्रा समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंची. पदयात्रा में शामिल लोग अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. तूफान से प्रभावित गांव के गरीबों गांव के लोगों को मुआवजा देने सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय होकर कार्य करने के लिए मांग की जा रही थी.
पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा और इन समस्याओं के समाधान की दिशा में सक्रिय पहल करने की मांग की. कचहरी परिसर में आयोजित सभा में पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनहीन हो गयी है. गरीबो के हित की चिंता राज्य सरकार को नहीं है. यही वजह है कि पिछले माह आये तूफान से चैनपुर व रामगढ़ प्रखंड के पांच दर्जन से अधिक गांव के लोगों का हजारों घर उजड़ गया है. तूफान में हजारों पेड़ उखड़ गये और बिजली के खंभे व तार टूट गये. मगर अभी तक इन प्रभावित गांवों में शासन प्रशासन में बैठे लोग नहीं पहुंचे है.
श्री त्रिपाठी ने कहा की जन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे चुप नहीं बैठेंगे, बल्कि जनता को गोलबंद कर सरकार की नींव हिला देंगे. उनके मंत्रित्व काल में करीब 40 हजार वृद्धा पेंशन की स्वीकृति दी गयी थी, मगर अभी तक उन लोगो को पैसा नहीं मिला. श्री त्रिपाठी ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने कहा कि जनता की गोलबंदी से ही राज्य की कुंभकर्णी सरकार की नींद खुलेगी.
समस्याओं के समाधान के लिए आम जनता को गोलबंद होने की जरूरत है. इस अवसर पर कैसर जावेद, विनोद तिवारी, कौशल दुबे, लक्ष्मण साव, दिलीप तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी, भोला पांडेय साहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें