11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटनाओं में दो की मौत, पांच घायल

रामगढ़ और भदानीनगर में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गये. भुरकुंडा में हुए सड़क हादसे में मोटरसाइिकल सवार दो लोग घायल हो गये. तीनों घटनाएं मोटरसाइिकल के अनियंत्रित होने के कारण घटी. रामगढ़ : रविवार रात शहर के झंडा चौक स्थित एक पुराना अर्धनिर्मित दुकान के […]

रामगढ़ और भदानीनगर में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गये. भुरकुंडा में हुए सड़क हादसे में मोटरसाइिकल सवार दो लोग घायल हो गये. तीनों घटनाएं मोटरसाइिकल के अनियंत्रित होने के कारण घटी.
रामगढ़ : रविवार रात शहर के झंडा चौक स्थित एक पुराना अर्धनिर्मित दुकान के दीवार पर मोटरसाइकिल नंबर
जेएच01वाई-2878 पर सवार ने सीधी टक्कर मार दी. घटना में मधुसूदन महतो 19 वर्ष पिता विलाल महतो की मौत हो गयी.
जबकि शेखर दास 20 वर्ष घायल हो गया. मृतक विलाल वियातिया सिल्ली का रहनेवाला है. जबकि घायल शेखर दास (बुंडू रांची) का रहनेवाला है. इसका इलाज रिम्स में किया जा रहा है. दोनों रैन बसेरा में काम करते थे. पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जा में ले लिया और शव को परिजनों को सौंप दिया है.
भदानीनगर. भदानीनगर ओपी क्षेत्र के कुरसे गांव के समीप फोरलेन सड़क पर हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को रिम्सले जाया गया है. तीनों युवक एक बाइक (जेएच01बी4-5580) से तेज गति से पतरातू की ओर जा रहे थे.
तभी उनका संतुलन बिगड़ गया. तीनों सड़क पर गिर गये. मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया. इस युवक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस मिला. इसमें इसका नाम पिठोरिया रांची निवासी कार्तिक उरांव (पिता बिगू उरांव) अंकित है. शव को भदानीनगर ओपी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जेआरडीसीएल के एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया है.
भुरकुंडा. बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा ओवरब्रिज के पास सोमवार दोपहर बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से दो युवक घायल हो गये. घायलों में पतरातू कीरीगढ़ा टेरपा के प्रीटुल कुमार व सुलेख कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें