11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटूट धैर्य व विश्वास का प्रतिफल है मेरी सफलता : गोपाल नारायण

राज्यसभा सांसद का बाल विकास विद्यालय में हुआ अभिनंदन सासाराम(शहर) : मेरी सफलता अटूट धैर्य व विश्वास का प्रतिफल है. मेरे राजनीतिक जीवन में बहुत से नाजुक क्षण आये, जहां पर मेरे धैर्य विश्वास ने मुझे मार्गदर्शन दिया. उक्त बातें नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद व बाल विकास विद्यालय के प्रबंधक निदेशक गोपाल नारायण सिंह ने […]

राज्यसभा सांसद का बाल विकास विद्यालय में हुआ अभिनंदन

सासाराम(शहर) : मेरी सफलता अटूट धैर्य व विश्वास का प्रतिफल है. मेरे राजनीतिक जीवन में बहुत से नाजुक क्षण आये, जहां पर मेरे धैर्य विश्वास ने मुझे मार्गदर्शन दिया. उक्त बातें नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद व बाल विकास विद्यालय के प्रबंधक निदेशक गोपाल नारायण सिंह ने सोमवार को विद्यालय द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में कहीं. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लायन एसपी वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद के उज्जवल भविष्य की कामना की.

उपाध्यक्ष एलएम पोद्दार ने कहा कि विद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि इस विद्यालय के निदेशक देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. संस्थापक सदस्य लायन आरबी बहादुर ने बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के 40 वर्ष पूरे हो चुके हैं. ऐसे में निदेशक का सांसद होना विद्यालय परिवार के लिए उपहार के स्वरूप है.

सहायक निदेशक लायन ओम प्रकाश चौरसिया ने उक्त अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के आने वाले दिनों में और प्रगति करने की बात कही. मौके पर प्राचार्य जेराल्ड पैट्रिक, लायन कृष्णा प्रसाद, लायन मुनमुन सर्राफ सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मियों ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें