19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतरहाट स्कूल के पूर्व ओएसडी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

शिकायत. विद्यालय संचालन समिति को लिखा पत्र रांची : नेतरहाट विद्यालय समिति के पूर्व विशेष पदाधिकारी (अोएसडी) प्रयाग दुबे ने नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति नरेंद्र भगत को पत्र लिख कर मनमाने व विसंगतिपूर्ण लिये गये निर्णयों को अविलंब निरस्त करने की मांग की है. एक फरवरी 2016 आैर 16 मई 2016 को कार्यकारिणी […]

शिकायत. विद्यालय संचालन समिति को लिखा पत्र
रांची : नेतरहाट विद्यालय समिति के पूर्व विशेष पदाधिकारी (अोएसडी) प्रयाग दुबे ने नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति नरेंद्र भगत को पत्र लिख कर मनमाने व विसंगतिपूर्ण लिये गये निर्णयों को अविलंब निरस्त करने की मांग की है. एक फरवरी 2016 आैर 16 मई 2016 को कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई थी, जिसमें विसंगतिपूर्ण निर्णय लिया गया था. उसे निरस्त कर दिया जाये. उन्होंने आरोप लगाया कि प्राचार्य सह समिति के सदस्य सचिव द्वारा पत्रांक- 738/5.5.2016 के माध्यम से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एक फरवरी की बैठक में अोएसडी श्री दुबे के संविदा आधारित नियुक्ति के अवधि विस्तार का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन उक्त प्रस्ताव को दरकिनार कर दिया गया आैर अोएसडी के निजी कारणवश समिति के कार्य दायित्व से स्वयं को मुक्त करने के अनुरोध को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हुए कार्यवाही में अंकित कर दिया गया.
इस पर श्री दुबे ने कहा कि उन्होंने कभी स्वयं को कार्य दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध नहीं किया था आैर न ही त्याग पत्र ही दिया था. बैठक के निर्णय की जानकारी मिलने पर उन्होंने चार फरवरी को अपना त्याग पत्र सौंप दिया, लेकिन त्याग पत्र की स्वीकृति की विधिवत जानकारी अब तक समिति या विद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें नहीं दी गयी है.
चयन समिति की अनुशंसा आधारित नवनियुक्त प्राचार्य विंध्याचल पांडेय को नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति द्वारा उक्त नियुक्ति की अनुशंसा के बगैर ही बिना किसी अपरिहार्य कारण के अफरा-तफरी में नियुक्ति पत्र दे दिया गया, जबकि चार-पांच दिन बाद ही कार्यकारिणी समिति की बैठक बुला कर नियुक्ति व प्रभार ग्रहण की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान कर दी गयी, जबकि अोएसडी पद के अवधि विस्तार के उनके आवेदन पर समिति ने विचार भी नहीं किया. कार्यकारिणी समिति ने एक जुलाई 2011 से प्रतिमाह 25,000 रुपये मानदेय के आधार पर उनकी नियुक्ति अोएसडी पद पर की थी. कार्यकारिणी समिति ने पूर्व के अपने निर्णयों की अनदेखी/गलत कह कर मनमाने व विसंगतिपूर्ण निर्णय लिया है, जिसे अविलंब निरस्त किया जाये.
प्रताड़ना की बात सही नहीं, समिति करेगी जांच
पूर्व अोएसडी प्रयाग दुबे ने अपना अभ्यावेदन दिया है. आज भी उन्होंने अभ्यावेदन दिया है. अभ्यावेदन में श्री दुबे द्वारा उठाये गये बिंदुअों पर समिति जांच पड़ताल करेगी. जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए. समिति को निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कुछ तो समय देना होगा.
जहां तक श्री दुबे को प्रताड़ित करने की बात है, तो वह सही नहीं है. उन्होंने जो बिंदु उठाये हैं, अपना पक्ष दिया है, उस पर समिति सभी पहलुअों पर विचार करेगी.
नरेंद्र भगत, सभापति, नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें