30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार केमिकल बिना जलापूर्ति ठप

बरारी वाटर वर्क्स. केमिकल के स्टॉक का नहीं रखा ध्यान, 15 दिन का स्टॉक होना जरूरी लगातार सप्लाइ वाटर में कीड़ा आने की शिकायत के बाद सोमवार को बरारी वाटर वर्क्स में पानी साफ करने वाला केमिकल खत्म हो जाने के कारण जलापूर्ति ठप हो गयी. नौ घंटे तक शहर की जलापूर्ति ठप रही. मामले […]

बरारी वाटर वर्क्स. केमिकल के स्टॉक का नहीं रखा ध्यान, 15 दिन का स्टॉक होना जरूरी

लगातार सप्लाइ वाटर में कीड़ा आने की शिकायत के बाद सोमवार को बरारी वाटर वर्क्स में पानी साफ करने वाला केमिकल खत्म हो जाने के कारण जलापूर्ति ठप हो गयी. नौ घंटे तक शहर की जलापूर्ति ठप रही. मामले को लेकर विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर आदि बरारी वाटर वर्क्स पहुंचे और एजेंसी को तत्काल केमिकल मंगाकर जलापूर्ति को सुचारू बनाने का निर्देश दिया.
भागलपुर : रारी स्थित वाटर वर्क्स के डेढ़ सौ साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पानी को साफ करने वाले केमिकल के अभाव में नौ घंटे तक जलापूर्ति बंद करनी पड़ी. सोमवार को यह वाकया हुआ. केमिकल तो तीन दिन पहले से ही खत्म होने लगा था. किसी तरह वाटर वर्क्स के कर्मचारी काम चला रहे थे. सोमवार को केमिकल पूरी तरह खत्म हो गया.
कर्मचारियों ने मशीन को ही बंद कर दिया. दो बजे के बाद केमिकल सप्लाई करनेवाली कंपनी ने एजेंसी को बकाया राशि देने के आश्वासन के बाद एक दिन का केमिकल भेजा. लेकिन एजेंसी के जीएम शशि मोहन ने कहा कि देर शाम तक पूरा केमिकल आ जायेगा. वहीं विधायक ने 15 साल बाद संप हाउस की सफाई करने के लिए एजेंसी की सराहना की. जीएम ने विधायक को बताया कि अब पैटेसन हाउस की भी सफाई करायी जायेगी.
केमिकल का 15 दिन का स्टॉक जरूरी : एजेंसी के एकरारनामा में है कि वाटर वर्क्स में केमिकल का 15 दिन का स्टॉक हर समय रहना जरूरी है. लेकिन एजेंसी ने नियम को ताक पर रखकर केमिकल के स्टाॅक को खत्म कर दिया. वहीं मेयर दीपक भुवानियां की मानें तो निगम से जब जलापूर्ति का जिम्मा लिया गया था, उस समय एक महीना का स्टॉक रहता था.
गुस्साये विधायक कहा, बोले तो मैं ही इसे बदलावा दूं : एक माह बाद सोमवार को फिर वाटर वर्क्स पहुंचे विधायक अजीत शर्मा ने पैटेसन फिल्टर को देखने के बाद गये और जीएम को केमिकल का पूरा स्टॉक रखने का निर्देश दिया. एक माह पहले सड़ चुके लकड़ी के सामान नहीं बदले जाने पर विधायक ने जीएम से कहा, बोले तो मैं ही इसे बदलावा दूं. इस पर जीएम ने कहा 15 दिन के अंदर उसे बदल दिया जायेगा.
पार्षद भी गुस्से में : सोमवार की घटना को लेकर पार्षदों में भी रोष था. पार्षदों ने कहा यह मामला बहुत ही शर्मनाक है. पार्षद संजय कुमार सिन्हा, मो मेराज, नीलकमल, फकरे आलम, सदानंद मोदी, पार्षद प्रतिनिधि मो महबूब आलम, सोईन अंसारी सहित कई पार्षदों ने जलापूर्ति ठप रहने पर नाराजगी जतायी.
एजेंसी ले चुकी है कई करोड़ : निरीक्षण करने आये मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि एजेंसी एडीबी बैंक और राज्य सरकार की राशि को लूट रही है. मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपये एजेंसी को भुगतान किया जा चुका है. मेयर ने कहा कि कंपनी अभी तक कुछ भी नहीं कर पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें