13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पुल निर्माण रोका, जेई को घेरा

बड़बिल. पुलिया एक तरफ अधिक बढ़ा देने से विवाद गहराया, पुलिस पहुंची गालूडीह : पथ निर्माण विभाग की ओर से 36 करोड़ की लागत से गालूडीह से नरसिंहपुर तक बन रही सड़क पर कई जगह पुल-पुलिया का निर्माण शुरू किया गया है. ठेका कंपनी की ओर से बड़बिल गांव के पास पुलिया दायीं तरफ अधिक […]

बड़बिल. पुलिया एक तरफ अधिक बढ़ा देने से विवाद गहराया, पुलिस पहुंची

गालूडीह : पथ निर्माण विभाग की ओर से 36 करोड़ की लागत से गालूडीह से नरसिंहपुर तक बन रही सड़क पर कई जगह पुल-पुलिया का निर्माण शुरू किया गया है. ठेका कंपनी की ओर से बड़बिल गांव के पास पुलिया दायीं तरफ अधिक बढ़ा देने के कारण विवाद गहरा गया है. सोमवार को ग्राम प्रधान भादो सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लाल झंडा गाड़ कर काम रोक दिया. सूचना पाकर पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता संजय कुमार कार्य स्थल पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान जेई की ग्रामीणों के साथ बकझक भी हुई. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया.
घटिया काम की जांच हो
ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि पुलिया को एक तरफ अधिक बढ़ा दिया गया है. करीब 12 फीट चौड़ी पुलिया बन रही है. एक तरफ अधिक तो दूसरी तरफ कम जमीन ली गयी है. सड़क के बीचो बीच पुलिया नहीं बन रही है. मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. निर्माण कार्य में घटिया सीमेंट, बालू और पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है. मौके पर विकास भकत, रसराज भकत, हिरेण चौधरी, ठाकुर दास सोरेन, मंगल टुडू, जागू सोरेन, मुकेश भकत, दीपक सिंह, मानिक सिंह, कालीपद पाल, उपेन सिंह, सिद्धेश्वर सरकार, मुकुंद गोराई, मनसा गोराई, शंभू गोप समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
डीसी-मुख्य अभियंता को ज्ञापन भेजा
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया को एक ओर बढ़ा देने की जांच की मांग को लेकर उपायुक्त, पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, एमपी, एमएलए को पहले मांग पत्र सौंपा गया था. कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जेई ने मांगी दो दिन की मोहलत
पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता संजय सिंह ने ग्रामीणों से दो दिनों की मोहलत मांगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान मापी कर पुलिया की दिशा सही की जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि दो दिनों तक काम नहीं होने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें