बरहरवा : अंचल बरहरवा में ऑनलाइन जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र बनाने का काम कर रहे बड़ा सोनाकड़ पंचायत के भीएलइ पंचानंद साह की शिकायत अंचल व जिला प्रशासन को लगातार मिलने पर उपायुक्त ने अंचलाधिकारी बरहरवा सदानंद महतो को भीएलइ पंचानंद साहा को कार्य मुक्त करने का आदेश दिया है.
बीडीओ सह अंचलाधिकारी सदानंद महतो ने बताया कि भीएलइ पंचानंद साह की शिकायतें अक्सर मिलती रहती थी. जिसके बाद मामले की जांच करायी गयी और कार्रवाई की गयी. बीडीओ ने बताया कि ऑनलाइन प्रमाण पत्र सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से बन रहा है. जहां भीएलइ नहीं हैं वहां मैनुअल सिस्टम से प्रमाण पत्र बना कर दिया जा रहा है.