सोनवर्षा राज : महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती के उपलक्ष्य मे अगामी 19 जून को सहरसा के एमएलटी कॉलेज के मैदान में महाराणा प्रताप, भामा शाह, हकीम खान सुरी, भील राणा कुंजा और झाला सरदार की विराट स्मृति सभा एवं शोभा यात्रा की सफलता होगी. इसे लेकर रविवार को सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया गया.
भ्रमण के दैरान छात्र संघ हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फ्रेंडस ऑफ आनंद के संयोजक चेतन आनंद, अनिता कुशवाहा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने जम्हरा, मंगवार और बड़गांव पंचायत के लोगों को हजारों की संख्या मे एमएलटी कॉलेज सहरसा आने का न्योता दिया. जनसंपर्क में रविवार को चन्द्रमणि प्रसाद सिंह, राधा कृष्ण सिंह, प्रभाकर सिंह, समाजसेवी अजय सिंह, सुमन सिंह उर्फ मनटुन सिंह, मुकुल सिंह, ध्यानी यादव, समिति सदस्य चंदन सिंह शामिल थे.