जिनीवा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों से भारतीय दर्शकों को वाकिफ कराने के लिए भारतीय फिल्म उद्योग की आज तारीफ की. भारतीय फिल्में खासकर हिन्दी फिल्मों के कई रोमांटिक गानों की स्विट्जरलैंड में शूटिंग की गयी है.
Advertisement
मोदी ने स्विट्जरलैंड को लोकप्रिय बनाने के लिए भारतीय फिल्मों की तारीफ की
जिनीवा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों से भारतीय दर्शकों को वाकिफ कराने के लिए भारतीय फिल्म उद्योग की आज तारीफ की. भारतीय फिल्में खासकर हिन्दी फिल्मों के कई रोमांटिक गानों की स्विट्जरलैंड में शूटिंग की गयी है. मोदी ने कहा, ‘‘दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंध हमारे संबंधों के […]
मोदी ने कहा, ‘‘दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंध हमारे संबंधों के आधार और मानदंड हैं. भारतीय फिल्म उद्योग की वजह से हमारे बीच स्विट्जरलैंड के प्राकृतिक दृश्यों की सुंदरता बहुत लोकप्रिय है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर अम्मान के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘लेकिन हम भारत में बड़ी संख्या में स्विस पर्यटकों का स्वागत करने के भी इच्छुक हैं. इसके लिए हमने इस साल की शुरुआत में स्विस नागरिकों के लिए ई पर्यटक वीजा सुविधा शुरू की.” प्रधानमंत्री ने भारतीय टेनिस खिलाडियों सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस के स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ कई ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता जीतने का भी उल्लेख किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संबंधों से जुड़ी सफलता की कई कहानियां हैं. उनमें से एक टेनिस की दुनिया में अलग अलग ग्रैंड स्लैम में नाम कमा रही भारतीय खिलाडियों सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस की प्रसिद्ध स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी है.”
मोदी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि हमारी साझा प्रतिबद्धताएं एवं मूल्य, जनता के बीच संपर्क और एक मजबूत एवं बढ़ती आर्थिक भागीदारी हमारे संबंधों को नयी उंचाइयों पर ले जाएंगे.” पेस और मार्टिना ने पिछले सप्ताह फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग में खिताब जीता था. इससे पहले यह जोड़ी वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, विंबलडन और अमेरिकी ओपन खिताब जीत चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement