ब्यूरो, नयी दिल्ली
डीयू के विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए इस वर्ष आवेदन करनेवालों की संख्या 1.71 लाख से अधिक हो चुकी है. डीयू की लगभग 57 हजार सीटों पर दाखिला पाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन जिस तेजी से कट-ऑफ का ग्राफ उठता है, उसे देखते हुए हजारों को निराशा हाथ लगती है. ऐसे में एक ही रास्ता है कि विश्वविद्यालय द्वारा मिलनेवाली हर छूट का फायदा उठाएं. मसलन, आरक्षण के प्रावधानों के अलावा डीयू महिलाओं, स्पोर्ट्स कोटा, इसीए कोटा, आर्म्ड फोर्सेस कोटा, कश्मीरी विस्थापित कोटा के तहत आवेदकों को छूट देता है. यदि आप इन प्रावधानों के तहत आते हैं तो इन छूटों का जरूर फायदा उठाएं, क्योंकि कुछ प्रतिशत या कहें दशमलव प्रतिशत पर भी किस्मत साथ दे जाती है.
महिलाओं के लिए एक प्रतिशत छूट : डीयू ने इस बार महिलाओं आवेदकों के लिए कट-ऑफ अंक में एक प्रतिशत छूट प्रावधान किया है.
स्पोर्ट्स/ इसीए कोटा : डीयू के कॉलेज प्रत्येक कोर्स में स्पोर्ट्स और इसीए (विषयवार) (एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी) कोटा तहत पांच प्रतिशत की छूट प्रदान करते हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय अलग से दिशा-निर्देश जारी किये हैं. विभिन्न कॉलेजों में इसके लिए ट्रायल्स होते हैं, इसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.
आरक्षण : अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों को 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को सात प्रतिशत और शारीरिक रूप से अशक्त श्रेणी के आवेदकों को तीन प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है.
डीयू में प्रवेश के लिए 1.71 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
डीयू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के छठे दिन सोमवार को शाम छह बजे तक 1,71,191 आवेदकों ने पंजीकरण कराया. इसमें 80,522 छात्रों ने फीस का भुगतान करते हुए अपना आवेदन पूरा कर दिया. विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार आवेदन पूरा करनेवालों में लड़कों की संख्या 39,505 तो लड़कियों की संख्या 41,014 थी. वर्गवार आवेदकों में अनारक्षित श्रेणी के तहत 56,572 छात्रों, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) 9,097 छात्रों, अनुसूचित जाति के लिए 12,384 छात्रों, अनुसूचित जनजाति 2,067 छात्रों पंजीकरण कराया.
एडमिशन काउंसेलिंग
मैंने इस बार 84 प्रतिशत अंकों के साथ बिना मैथ्स के कॉमर्स विषयों में 12वीं पास की है. क्या डीयू के बीकॉम ऑनर्स कोर्स में दाखिला मिल सकता है? -अभिषेक कुमार
नहीं, यदि आपके पास मैथ्स नहीं है तो आप बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स के पात्र नहीं है. हालांकि आप बीकॉम के लिए दावेदारी कर सकते हैं.
मैंने डीयू के बीए इंगलिश (ऑनर्स) के लिए आवेदन करते समय ‘हिंदी इलेक्टिव’ के बजाय ‘हिंदी कोर’ सेलेक्ट कर लिया. क्या मैं दोबारा रजिस्टर कर सकता हूं? क्या मेरा पहला आवेदन रद्द हो सकता है? – अतुल कुलकर्णी
आप दोबारा नयी इ-मेल आइडी से रजिस्टर कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय विशेष रूप से सावधानी बरतें. आवेदन से पहले डीयू की वेबसाइट से पूरा जानकारी हासिल कर लें.
मैं जानना चाहता हूं कि बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स के लिए कितने अंक होने जरूरी हैं? -कुमार किशोर
बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स के लिए आपके द्वारा चुने गये तीन साइंस विषयों में कम से कम 55 प्रतिशत अंक और एक भाषा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
मैंने सीबीएसइ बोर्ड से इस बार 94.6 प्रतिशत अंकों के सात 12वीं पास की है. मैं जानना चाहती हूं कि क्या दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार मैथ्स को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया गया है या नहीं? बेस्ट फोर में मैथ्स के अंकों को जोड़ा जायेगा या नहीं? -प्रज्ञा
आपके अपने कोर्स के बारे में नहीं बताया. मैथेमेटिकल साइंसेज, इकोनॉमिक्स ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स के लिए मैथ्स का होना अनिवार्य है.
मेरे कॉमर्स में 92, अकाउंट्स में 86, इंगलिश में 83, मैथ्स में 80, कंप्यूटर साइंस में 92 और इकोनॉमिक्स में 78 अंक हैं. मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ऑनर्स करना चाहती हूं. क्या मुझे प्रवेश मिलेगा? मैं सामान्य वर्ग से हूं. -स्वेता रॉय
आप आवेदन कर सकती हैं. आपका एडमिशन कॉलेजों की मेरिट पर निर्भर करेगा. गत वर्ष इस कोर्स की ज्यादातर कॉलेजों में सामान्य वर्ग की मेरिट 90 से 97 के बीच में थी.
मैंने जन्म तिथि सत्यापन के लिए 10वीं सर्टिफिकेट के बजाय स्वप्रमाणित मूल जन्मतिथि प्रमाणपत्र को अपलोड कर दिया है. क्या इसे स्वीकार किया जायेगा? -विवेक भास्कर
डीयू के निर्देशानुसार जन्मतिथि के सत्यापन के लिए आपको 10वीं के बोर्ड सर्टिफिकेट को स्वयं सत्यापित करके अपलोड करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन के दूसरे चरण के दौरान बोर्ड परीक्षा के अंकों को भरना होता है. मेरा एक विषय ‘मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी’ है, लेकिन फॉर्म में इसका विकल्प नहीं है. मुझे इस अंक का कैसे जिक्र करना होगा? – आदित्य व्यास
डीयू ने एकेडमिक विषयों की सूची जारी की है. इन विषयों के अलावा आप अन्य विषयों का विकल्प नहीं दे सकते हैं. आपको आवेदन में इस सूची से ही विकल्प देना होगा.
मैंने बिहार बोर्ड से 62 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी (ऑनर्स) जियोलॉजी करना चाहती हूं. क्या मुझे दाखिला मिल सकता है, इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? -प्रज्ञा
बीएससी (ऑनर्स) जियोलॉजी के लिए आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स/ जियोलॉजी/ बायोलॉजी/ बायोटेक/ जियोग्राफी विषय होने चाहिए. आपका चयन तीन साइंस विषयों प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. आवेदन प्रक्रिया यूजी एडमिशन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : delhi@prabhatkhabar.in