11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विटजरलैंड में PM मोदी के ‘एक पंथ दो काज” : कालाधन पर साझा करेंगे सूचनाएं, NSG के लिए मिला सपोर्ट

जेनेवा : अपनी अति व्यस्त कूटनीतिक यात्राओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत तेजी से कामकाज निबटाने के लिए जाने जाते हैं. पांच देशों की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री को आज स्विटजरलैंड में बड़ी कामयाबी हाथ लगी. स्विटजरलैंड ने न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप में भारत की प्रस्तावित सदस्यता का समर्थन किया है, साथ ही काला धन व […]

जेनेवा : अपनी अति व्यस्त कूटनीतिक यात्राओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत तेजी से कामकाज निबटाने के लिए जाने जाते हैं. पांच देशों की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री को आज स्विटजरलैंड में बड़ी कामयाबी हाथ लगी. स्विटजरलैंड ने न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप में भारत की प्रस्तावित सदस्यता का समर्थन किया है, साथ ही काला धन व टैक्स चोरी के मुद्दे पर सूचनाएं साझा करने पर भी सहमति दे दी है. इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति जोहान श्नीडर काे धन्यवाद कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्विस राष्ट्रपति श्नीडर के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई और इसके बाद पीएम मोदी ने वहां के टॉप बिजनेस मैन को संबोधित भी किया. इसके बाद पीएम अपनी यात्रा के अगले पड़ाव अमेरिका के वाशिंगटन के लिए रवाना हो गये.


मालूम हो कि स्विटजरलैंड परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों का एक अहम सदस्य और महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता है. चीन एनएसजी में भारत की सदस्यता से सहमत नहीं है.


स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्तव्य जारी किया. उन्होंने कहा कि काला धन व टैक्स के संबंध में सूचनाएं साझा करना दोनों देशों की प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय फिल्म उद्योग द्वारा स्विटजरलैंड की प्राकृतिक सुंदरता को बॉलीवुड फिल्मों के दिखाने का भी उल्लेख किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्विस टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिसके साथ हमारेटेनिसस्टार सानिया मिर्जा व लिएंडर पेस के पार्टनरशिप की तरह ही भारत व स्विटजरलैंड के बीच विभिन्न क्षेत्र में सफल सहभागिता है.

Undefined
स्विटजरलैंड में pm मोदी के ‘एक पंथ दो काज'' : कालाधन पर साझा करेंगे सूचनाएं, nsg के लिए मिला सपोर्ट 4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विटजरलैंड की स्टेट सेक्रेटरी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर के साथ.


बिजनेस लीडर्स से भी की वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जोहान श्नीडर के साथ प्रतिनिधमंडल स्तर की वार्ता की. इसके बाद उन्होंने वहां के टॉप बिजनेस लीडर्स को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने बिजनेस लीडर्स को संबोधित करने के दौरान कहा कि हम वैश्विक स्तर का विनिर्माण करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट कास्विस मॅाडल हमारे लिए काफी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि हम अपने देश में दो-तीन स्विटरलैंड बनाना चाहते हैं, इसलिए हमारे बीच सहभागिता की बहुत संभावना है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरेपड़ाव के तहतकल स्विट्जरलैंड पहुंचे थे. यहांं वह द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए देश के राष्ट्रपति जोहान श्नीडर अम्मान के साथ वार्ता की है.

Undefined
स्विटजरलैंड में pm मोदी के ‘एक पंथ दो काज'' : कालाधन पर साझा करेंगे सूचनाएं, nsg के लिए मिला सपोर्ट 5

अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

मोदी ने शनिवार को अफगानिस्तान की यात्रा की थी. वह कतर की दो दिनों की यात्रा के बाद यहां पहुंचे. कतर की यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के नेतृत्व से कई मामलों पर बातचीत की.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया था, ‘‘ नमस्कार जिनेवा, स्विट्जरलैंड के सुंदर शहर में कल रात आगमन के साथ ही प्रधानमंत्री की यात्रा के तीसरे पड़ाव की शुरुआत हो गयी.’ मोदी ने पांच देशों की यात्रा से पहले स्विट्जरलैंड को यूरोप में भारत का अहम साझीदार बताया था.


स्विटजरलैंड के टॉप बिजनेस पर्सनाल्टी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी. (नीचे)

Undefined
स्विटजरलैंड में pm मोदी के ‘एक पंथ दो काज'' : कालाधन पर साझा करेंगे सूचनाएं, nsg के लिए मिला सपोर्ट 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें