Advertisement
हर पंचायत में लगे जनता दरबार
कार्यक्रम. जनता दरबार सह विकास मेला में डीसी ने कहा बिंदापाथर : फतेहपुर प्रखंड परिसर में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दीप प्रज्वलित कर किया. जनता दरबार में डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, उपसमाहर्ता विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ […]
कार्यक्रम. जनता दरबार सह विकास मेला में डीसी ने कहा
बिंदापाथर : फतेहपुर प्रखंड परिसर में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दीप प्रज्वलित कर किया. जनता दरबार में डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, उपसमाहर्ता विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार आदि उपस्थित थे. उपायुक्त ने समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने के लिए जनता दरबार लगाया गया है.
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर भी जनता दरबार लगायी जायेगी. जनता दरबार में वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्युत विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग आदि के दर्जनों शिकायत लोगों ने उपायुक्त के समक्ष रखी. आंगुठिया के वंसत कुमार महतो के बिजली बिल की शिकायत की जांच का आदेश उपायुक्त ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता को दिया.
पालोजोड़ी पंचायत की सबसे ज्यादा शिकायत पर उपायुक्त ने पंचायत सेवक वंशीधर रजक को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन बंद करने का आदेश दिया. उपायुक्त के निर्देश पर उपसमाहर्ता विधान चंद्र चौधरी ने कहा कि जनता दरबार में अधिकतर पेंशन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ. खाद्य सुरक्षा में कुछ गरीबों का नाम छूट जाने की भी शिकायत मिली है.
इसमें जांच के आदेश दिया गया है. आवास योजना के लाभुकों को सूचीबद्ध करने का आदेश बीडीओ को दिया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिभा कुमारी कुजूर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी हेमा प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, डीएसडब्ल्यूओ विजय वर्मा, डीडब्लूएसडी शिवाजी बैठा, फतेहपुर बीडीओ श्रीमान मरांडी, रंजीत दास, अशोक चौधरी, विपीन कुमार सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement