इस बीच उसे एक पुत्र भी हुआ था. बीते कई माह से ससुराल वालों द्वारा दहेज में पलंग, जेवरात व रंगीन टीवी की मांग की जा रही थी. जिसे लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. इसी क्रम में एक सप्ताह पूर्व दोनों को लड़की के घर दोमुहानी मधुपुर में समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया था तथा लड़की को ससुराल भेज दिया गया.
पिता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार को राबड़ी देवी को उसके पति अशोक यादव, ससुर बेदू यादव, सास व देवर केदार यादव ने मिलकर जला कर मार डाला. घटना को लेकर पुलिस ने थाना कांड संख्या 119/16 के तहत मामला दर्ज किया है तथा पड़ताल में जुटी है.