21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज से भटके लोगों को शिक्षा से जोड़ा जायेगा : विधायक

कॉलेज के संचालन में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन शिक्षा क्षेत्र में बच्चियां भी आगे बढ़ रही हैं : ममता सिमरिया : विधायक गणेश गंझू ने कहा कि शिक्षा एटीएम की तरह है. इसका प्रयोग कहीं भी किया जा सकता है. शिक्षा के मंदिर में शिक्षा प्राप्त करनेवाले हमेशा आगे बढ़ते हैं. उक्त बातें श्री […]

कॉलेज के संचालन में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन
शिक्षा क्षेत्र में बच्चियां भी आगे बढ़ रही हैं : ममता
सिमरिया : विधायक गणेश गंझू ने कहा कि शिक्षा एटीएम की तरह है. इसका प्रयोग कहीं भी किया जा सकता है. शिक्षा के मंदिर में शिक्षा प्राप्त करनेवाले हमेशा आगे बढ़ते हैं. उक्त बातें श्री गंझू रविवार को सिमरिया डिग्री महाविद्यालय का भूमि पूजन व आधारशिला समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर यह कॉलेज खुला है. यह हमेशा फलता फूलता रहेगा. कॉलेज में हरियाली बनी रहेगी. उन्होंने कॉलेज के संचालन में हरसंभव सहयोग करने की बात कही. उन्होंने बच्चों से शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने को कहा. इस दौरान उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को सही शिक्षा देने की बात कही. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार से पांच एकड़ भूमि में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग करेंगे.
कॉलेज के भवन के लिए उन्होंने 30 लाख रुपये देने की भी बात कही. कॉलेज के खुलने से सिमरिया, पत्थलगड्डा, लावालौंग के बच्चों को आगे की पढ़ाई करने में काफी सुविधा होगी. विधायक ने सिमरिया इंटर महाविद्यालय में डिग्री कॉलेज संचालन के लिए कक्ष का उदघाटन भी किया. उन्होंने समाज से भटके लोगों को शिक्षा के माध्यम से समाज के मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा. वहीं जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि शिक्षा की क्षेत्र में बच्चियां भी तेजी से आगे बढ़ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर काफी ऊपर उठा है.
इससे पूर्व विधायक ने कॉलेज के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी. कार्यक्रम को चतरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, अनामिका देवी, प्रमुख मीना देवी, रामलाल उरांव, कारी अमानुल्लाह, सुगन महतो, अखिलेश कुमार सिंह, रामप्रसाद साहू, शिव जगत राम ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व उपप्रमुख रोहिनी देवी, मुखिया पम्मी देवी, सरोज गंझू, राम गुलाब राम, इमदाद हुसैन, कन्हैया मिस्त्री, उपेंद्र सिंह, परमानंद सिंह समेत काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन सरयू राणा ने किया.
स्वागत किया गया : विधायक गणेश गंझू को ढोल मांदर के साथ स्वागत किया गया. विधायक पैदल चल कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. झारखंडी नृत्य करते हुए आदिवासी समुदाय के लोगों ने ढोल मांदर के साथ उनका स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें