11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल की बीबीए डिग्री को यूसिल नहीं मान रहा स्नातक

जमशेदपुर : बीबीए की डिग्री को यूसिल स्नातक पास नहीं मान रही है. इस डिग्री पर यूसिल प्रबंधन नौकरी देने में आना-कानी कर रहा है. अगर नौकरी नहीं मिलेगी तो मेरा और मेरी मां का गुजारा कैसे चलेगा. पहले पापा (सूर्यकांत सिंह) पूरी जिम्मेवारी संभाल लेते थेे, लेकिन अब तो सब कुछ मुझ पर ही […]

जमशेदपुर : बीबीए की डिग्री को यूसिल स्नातक पास नहीं मान रही है. इस डिग्री पर यूसिल प्रबंधन नौकरी देने में आना-कानी कर रहा है. अगर नौकरी नहीं मिलेगी तो मेरा और मेरी मां का गुजारा कैसे चलेगा. पहले पापा (सूर्यकांत सिंह) पूरी जिम्मेवारी संभाल लेते थेे, लेकिन अब तो सब कुछ मुझ पर ही है. मुझे ही मेरी मां को देखना है. पापा के देहांत के बाद स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.
यूसिल हादसा में मृत सेफ्टी ऑफिसर सूर्यकांत सिंह के पुत्र राहुल शांडिल्य उर्फ बिट्टू ने यह पीड़ा रविवार को प्रभात खबर से बातचीत में जाहिर की. राहुल ने बताया कि टीएमएच में नौकरी को लेकर हुए समझौते के बाद यूसिल प्रबंधन नौकरी देने में आना-कानी कर रहा है. वह बीबीए की डिग्री को ग्रेजुएट नहीं मान रहा है. इस कारण करार के बाद भी असिस्टेंट फोरमैन (जीओटी) की नौकरी उसे नहीं दी जा सकती.
उधर, राहुल के चाचा डीके सिंह ने बताया कि यूसिल के महाप्रबंधक (पर्सनल) सीएच शर्मा ने बताया है कि जीओटी में नौकरी के लिए बीएससी और बीटेक की डिग्री चाहिए. अगर राहुल के पास यह डिग्री नहीं है, तो उसे जीओटी की नौकरी नहीं मिल सकती. चाचा ने इस पर आपत्ति जताते हुए महाप्रबंधक को बताया कि समझौता के दौरान जानकारी दी गयी थी कि सूर्यकांत सिंह का पुत्र बी.टेक नहीं है. उसके बाद भी उसे जीओटी की नौकरी देने पर समझौता किया गया था. अब कंपनी मुकर रही है. डीके सिंह ने बताया कि वे प्रबंधन के जवाब से वह संतुष्ट नहीं हैं. प्रबंधन ने समझौता करने के बाद भी धोखा दे रहा है. ऐसे में परिवार के लिए तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो रही है. गौरतलब हो कि 28 मई को राहुल के पिता सूर्यकांत सिंह की यूसिल में हुए हादसे में मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें