22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम के दौरान पुलिस पर हमला व लूटपाट के मामले में प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर : जिला परिषद प्रत्याशी विभा देवी के डेढ़ सौ समर्थकों पर अहियापुर थाने में पुलिस पर पथराव,जानलेवा हमला करने,गाड़ियों में तोड़फोड़ व यात्रियों से लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज की हैं. इसमें चाैकीदार के चिह्नित करने पर 24 को नामजद भी किया गया है. पुलिस नामजद अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही […]

मुजफ्फरपुर : जिला परिषद प्रत्याशी विभा देवी के डेढ़ सौ समर्थकों पर अहियापुर थाने में पुलिस पर पथराव,जानलेवा हमला करने,गाड़ियों में तोड़फोड़ व यात्रियों से लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज की हैं. इसमें चाैकीदार के चिह्नित करने पर 24 को नामजद भी किया गया है. पुलिस नामजद अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं जाम में शामिल अन्य अज्ञात को चिह्नित भी किया जा रहा है.
शुक्रवार की देर रात झपहां में किया था सड़क जाम . झपहां की विभा देवी मुशहरी के जिला परिषद संख्या- 28 से चुनाव लड़ी थी. चुनाव में हार के बाद उनके समर्थकों ने शुक्रवार की देर रात झपहां स्थित उसके घर के पास एनएच-77 पर तंबू व बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. जाम में शामिल लोग गाड़ियों में तोड़फोड़ व यात्रियों से लूटपाट भी कर रहें थे. पुलिस पर भी जानलेवा हमला किया था.
निर्दोष लोगों की पिटाई की हो जांच : एसयूसीआइ .कांटी में मतगणना स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन से निबटने के लिए जिस तरह पुलिस ने निर्दोष लोगों को पीटा इसकी एसयूसीआइ (सी) निंदा करता है. पार्टी के जिला सचिव अर्जुन कुमार ने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही बहुआरा पंचायत के परिणाम को लेकर समाज में विभिन्न अटकले लगायी जा रही है. इसकी जांच निष्पक्ष एजेंसी से करायी जाये ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने बताया की कांटी मतगणना स्थल के बाहर एक प्रत्याशी के समर्थक मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिससे निबटने के लिए पुलिस ने बेरहमी से पिटायी की, जिसमें कई निर्दोष राहगीर बुरी तरह जख्मी हो गये. प्रशासन ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कई निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा कर जेल भेज दिया.
अहियापुर पुलिस ने 24 नामजद व डेढ़ सौ अज्ञात को किया आरोपित
अहियापुर पुलिस ने स्थानीय लोगों व चौकीदार के निशानदेही पर 24 नामजद सहित डेढ़ सौ पर पुलिस पर हमला,सरकारी काम में बाधा, वाहनों में तोड़फोड़ व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में द्रोणपुर के रणधीर कुमार,संजीव कुमार, उदय कुमार,विनय कुमार,हरेन्द्र राम,योगी राम,नंदलाल राम,राकेश कुमार राम,किशोरी राम, भीखनपुर के रमेश कुमार वर्मा,दयाशंकर साह,सत्येन्द्र शर्मा,राजेश साह,रविश राम,बिकाउ राम,छोटे मियां,संतोष साह,रसूलपुर के सौहैविल साह,सुनैना देवी,झपहां के सुरेश साह,बथना के संयोग बैठा, काजीमुहम्मदपुर थाना अंतर्गत गन्नीपुर के देवेन्द्र मिश्रा, अघोरिया बाजार के अंकित कुमार,नवनीत कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस इन नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें