आैद्याेगिक व आर्थिक विकास के लिए भी हमें प्रकृति से ही मदद मिलती है, फिर भी हम प्रकृति अर्थात जल-जंगल-जमीन का अंधाधुंध दाेहन करने में लगे रहते हैं, जिनके दुष्परिणाम भी हमें बहुत जल्द दिखायी देने लगते हैं. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बस्ती विकास समिति जमशेदपुर द्वारा रविवार काे पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व समिति के मुख्य संरक्षक सह मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया.
बस्ती विकास समिति द्वारा आयाेजित रैली बर्मामाइंस टीआरएफ कंपनी गेट के सामने से शुरू हाेकर लक्ष्मीनगर छठ घाट पहुंची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छठ घाट स्थित पार्क में पांच पाैधे लगाकर हर किसी काे इस अभियान में जुड़ने की अपील की. इसके बाद एक सभा का अायाेजन किया गया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबाेधन में कहा कि पर्यावरण काे नुकसान पहुंचाने पर हमें बाढ़, सूखा, अकाल का भी सामना करना पड़ता है. अत: प्रकृति की चेतावनी काे हमें गंभीरता से लेना हाेगा. उन्हाेंने कहा कि 15 जुलाई से एक माह चलने वाले पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सांसद, विधायक अधिकारी भी क्षेत्र में जाकर पेड़ लगायेंगे. इस मौके पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री कमलेश सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन बर्मामाइंस बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया. समाराेह में मुख्यरूप से प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, रामबाबू तिवारी, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चाैधरी, अप्पा राव, दिनेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, सुजीत मुखर्जी, गुरुदेव सिंह राजा, संजीव सिंह के अलावा कई लाेग माैजूद थे.