Advertisement
चार संस्थानों को मिल सकती है हरी झंडी
मुजफ्फरपुर/पटना: राज्य के कई संस्थानों को बीएड कॉलेज के रूप में आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी की तरफ से संबंधन प्रदान किया जा सकता है. यह जानकारी विवि के रजिस्ट्रार डॉक्टर अजय प्रताप ने दिया. उन्होंने यह भी बताया कि विवि के तय पारामीटर को पूरा नहीं करने के कारण दूसरे कोर्स की तैयारी कराने वाले एक […]
मुजफ्फरपुर/पटना: राज्य के कई संस्थानों को बीएड कॉलेज के रूप में आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी की तरफ से संबंधन प्रदान किया जा सकता है. यह जानकारी विवि के रजिस्ट्रार डॉक्टर अजय प्रताप ने दिया. उन्होंने यह भी बताया कि विवि के तय पारामीटर को पूरा नहीं करने के कारण दूसरे कोर्स की तैयारी कराने वाले एक अन्य संस्थान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
जांच बाद शुरू हुई प्रक्रिया
डॉक्टर प्रताप ने बताया कि विवि की तरफ से संबंधन प्राप्ति के लिये संस्थानों को विवि की तरफ से तीन सदस्यों की कमेटी के रिपोर्ट पर दी जायेगी. इसके लिये प्रक्रिया जारी है. इस कमेटी का नेतृत्व प्रो-वीसी प्रोफेसर एसएम करीम कर रहे हैं. कमेटी ने इंस्पेक्शन कमेटी की रिपोर्ट और संस्थानों के द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों को क्रॉस चेक भी किया है, वहीं विवि ने बिहारशरीफ, नालंदा स्थित गौतम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिक्स को तय पारामीटर पूरा नहीं करने के कारण शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है.
संबंधन प्राप्त करने वाले संस्थान
टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बेरौती, बिहारशरीफ, नालंदा
अमलताल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, इंद्रपुरी, तिलौथू, रोहतास
ज्ञान प्रकाश स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज, हरदा बिगहा, खुशरूपुर, पटना
इंद्रकली रामजी सिंह बीएड कॉलेज, कोयलादेवा, हथुआ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement