10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाह का उत्पादन कर स्वावलंबी बनें

पांच दिवसीय लाह प्रशिक्षण शिविर में विधायक विमला प्रधान ने कहा पालकोट : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, भुसड़ी में आइटीडीए व आदिवासी महिला समाज सेवा केंद्र गुमला के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय लाह प्रशिक्षण शनिवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सिमडेगा के विधायक विमला प्रधान ने प्रशिक्षण सत्र का उदघाटन करते हुए […]

पांच दिवसीय लाह प्रशिक्षण शिविर में विधायक विमला प्रधान ने कहा
पालकोट : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, भुसड़ी में आइटीडीए व आदिवासी महिला समाज सेवा केंद्र गुमला के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय लाह प्रशिक्षण शनिवार से शुरू हुआ.
मुख्य अतिथि सिमडेगा के विधायक विमला प्रधान ने प्रशिक्षण सत्र का उदघाटन करते हुए कहा कि ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित यह प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के हित के लिए है. आदिवासियों के विकास के लिए हमारी सरकार तत्पर है. विधायक ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर बृहत रूप से लाह का उत्पादन करें. किसी प्रकार की समस्या होती है, तो सूचना दें. विधायक ने जल संचय पर भी जोर दिया. विधायक ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया और सारूबेड़ा में निर्माणाधीन पथ का निरीक्षण किया. पथ निर्माण में अनियमितता देख विधायक ने सुधार करने का निर्देश देते हुए शिकायत करने की बात कही.
पुजारटोली व दानटोली के बीच लकड़ा पुल का भी विधायक ने निरीक्षण किया. उन्होंने विभाग से पुल निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव पारित कराने की बात कही. इस अवसर पर कृष्ण किशोर, तोबियस डुंगडुंग, सुमित केशरी, मनोनीत लकड़ा, जगेश्वर साहू, निर्मला सिन्हा, रोहित सिंह, कृष्णा सिंह, मनोज केशरी, सुरेंद्र सिंह, प्रतिमा देवी, दरोगा साहू, अनूप लकड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें