13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइइओ पर कार्रवाई की अनुशंसा

चाईबासा . सदर बीआरसी में वित्तीय गड़बड़ी व अनुशासनहीनता का संदेह चाईबासा : वित्तीय गड़बड़ी और अनुशासनहीनता के लिए कोल्हान आरडीडीइ रजनीकांत वर्मा ने पश्चिमी सिंहभूम के सदर प्रखंड के बीइइओ पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. वहीं कार्यों की ठीक से मॉनीटरिंग नहीं किये जाने को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के डीएसइ को शो-कॉज किया […]

चाईबासा . सदर बीआरसी में वित्तीय गड़बड़ी व अनुशासनहीनता का संदेह

चाईबासा : वित्तीय गड़बड़ी और अनुशासनहीनता के लिए कोल्हान आरडीडीइ रजनीकांत वर्मा ने पश्चिमी सिंहभूम के सदर प्रखंड के बीइइओ पर कार्रवाई की अनुशंसा की है.
वहीं कार्यों की ठीक से मॉनीटरिंग नहीं किये जाने को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के डीएसइ को शो-कॉज किया है. गौरतलब हो कि आरडीडीइ ने शुक्रवार को सदर बीआरसी का निरीक्षण किया था. इस दौरान बच्चों की पाठ्य पुस्तक बीआरसी में डंप कर रखी मिली. वहीं मध्याह्न भोजन के आवंटन में भेदभाव पाया गया. डिमांड के अनुसार कुछ स्कूलों को ज्यादा और जरूरत के बावजूद कुछ स्कूलों को कम आवंटन दिया गया.
वहीं मध्याह्न भोजन आवंटन के लिए अलग से सेल का गठन नहीं किया गया. वहीं कैशबुक भी अपडेट नहीं था. आरडीडीइ ने इसे अनुशासनहीनता और वित्तीय गड़बड़ी मानते हुए संदेह के दायरे में रखते हुए बीइइओ को शोकॉज किया. जवाब के बाद कार्रवाई की जायेगी. बीआरसी भवन का रख-रखाव भी घटिया स्तर का था. इन गड़बड़ियों पर डीएसइ की ओर से मॉनीटरिंग नहीं किये जाने के कारण आरडीडीइ ने डीएसइ को शोकॉज किया है. आरडीडीइ ने कहा है कि अगर डीएसइ नियमित जांच करते, तो यह नौबत नहीं आती.
डीएसइ को शोकॉज
आरडीडीइ के निरीक्षण में मिली थीं कई गड़बड़ियां
बीआरसी में डंप थी बच्चों की किताब, कैशबुक नहीं था अपडेट
मध्याह्न भोजन आवंटन में बरता जा रहा था भेदभाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें