17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद यादव ने बोला केंद्र सरकार पर हमला कहा, मथुरा मामले में खुफिया तंत्र विफल

सहरसा : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाल में राज्यसभा सांसद चुने गये शरद यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सहरसा सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत में शरद ने मथुरा की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देश के ताजा हालात पर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि लोगों में […]

सहरसा : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाल में राज्यसभा सांसद चुने गये शरद यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सहरसा सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत में शरद ने मथुरा की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देश के ताजा हालात पर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि लोगों में वर्दी की शाख गिरी है. हाल के दिनों में लोग पुलिस के खिलाफ भी हथियार उठाने लगे हैं. सरकार को वर्दी की शाख बरकरार रखने के लिये प्रयास करने की जरूरत है.

मथुरा की घटना पर जताया दुख

शरद यादव ने मथुरा की घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि वहां भारी मात्रा में हथियारों का बरामद होना खुफिया तंत्र की विफलता है. पुलिस को वहां के हालात की जानकारी ना होना. उनके द्वारा भारी मात्रा में हथियार का इक्ट्ठा किया जाना कोई एक दिन की घटना नहीं है. इसकी जानकारी पुलिस तंत्र और खुफिया विभाग को होनी चाहिये थी. शरद यादव ने देश की वर्तमान हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किये. किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार 2 साल पूरे होने का जश्न मना रही है.

यूपी चुनाव पर दी प्रतिक्रिया

शरद यादव ने उत्तर प्रदेश चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन उत्तर प्रदेश में चल रहा है. पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.उन्होंने बिहार के टॉपरों को लेकर हुए विवाद पर कहा कि दिल्ली को छोड़कर पूरे उत्तर भारत में शिक्षा में गिरावट आई है. बोर्ड के टॉपरों द्वारा सवालों का जवाब नहीं देना दूर्भाग्यपूर्ण है. इसमें सुधार की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें