बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की आज 43वीं सालगिरह मना रहे हैं. दोनों की शादी वर्ष 1973 में हुई थी. दोनों ने ‘शोले’, ‘अभिमान’ और ‘सिलसिला’ के अलावा कई फिल्मों में एकसाथ काम किया था. दोनों ने इस पवित्र रिश्ते को प्यार से निभाया और हर मोड़ पर एकदूसरे का साथ दिया.
अमिताभ-जया के दोनों बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता आज अपने करियर में सफल है. अभिषेक ने कई फिल्मों से दर्शकों को दिल जीता है. आठ साल पहले अभिषेक की शादी ऐश्वर्या रॉय से हुई थी. अमिताभ-जया की 3 वर्षीय पोती आराध्या बच्चन भी है. अमिताभ के सोशल मीडिया ट्विटर पर 15 मिलियन से ज्यादा फैंस है.
फिल्म ‘तीन’ के स्टार अमिताभ ने अपनी शादी के दिन को याद करते हुए बताया कि मेरी शादी के दिन बारिश हो रही थी. उन्होंने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘जब मैं जया के पिताजी के एक प्रिय मित्र के मालाबार हिल स्थित शादी स्थल पर जाने के लिए तैयार हो रहा था, उस वक्त बूंदाबांदी शुरू हो गयी थी. हमारे पड़ाेसी भागते हुए आए और बोले ‘जल्दी करो और शादी के लिए प्रस्थान करो. यह बारिश अच्छा सगुन है.’
T 2275 – It shall be impossible to thank all that wish us for our wedding Anniversary .. but thank you all .. pic.twitter.com/GgrmvAzNOq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2016
अमिताभ और जया की मुलाकात ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर कराई थी. दोनों ने वर्ष 1973 में दोनों ने फिल्म ‘जंजीर’ में काम किया था. इसी फिल्म के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. इस फिल्म के बाद अमिताभ छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाना चाहते थे लेकिन उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने साफ तौर पर यह कह दिया था कि अगर वे जया के साथ छुट्टी पर जाना चाहते हैं तो उन्हें जया से शादी करनी होगी.
इसके बाद एक साधारण से समारोह में 3 जून 1973 को दोनों की शादी हो गई. दोनों की जिदंगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब अभिनेत्री रेखा की वजह से दोनों की शादीशुदा जिदंगी में दरार आ गई थी. लेकिन दोनों सबकुछ भुलाकर आगे बढ़े और आज इस सफल जोड़े की शादीशुदा जिदंगी लोगों के लिए एक मिसाल के तौर पर कायम है.