7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU Admission काउंसेलिंग : क्या 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ डीयू में मिल सकता है दाखिला?

दिल्ली विश्वविद्याल में दाखिले के लिए देश के हर कोने से युवा आते हैं. एडमिशन होगा या नहीं इसे लेकर भी उनके मन में कई सवाल होते हैं. उनके कई सवालों में से कुछ चुनिंदा सवालों का यहां जवाब दिया गया है. -मैंने कॉमर्स स्ट्रीम में आइएससी बोर्ड से 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं […]

दिल्ली विश्वविद्याल में दाखिले के लिए देश के हर कोने से युवा आते हैं. एडमिशन होगा या नहीं इसे लेकर भी उनके मन में कई सवाल होते हैं. उनके कई सवालों में से कुछ चुनिंदा सवालों का यहां जवाब दिया गया है.

-मैंने कॉमर्स स्ट्रीम में आइएससी बोर्ड से 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. इकोनॉमिक्स में 98 अंक, इंगलिश में 92 अंक, कॉमर्स में 92 अंक, हिंदी में 92 अंक, अकाउंट्स में 88 अंक और मैथ्स में 80 अंक हैं. क्या मुझे 93.5 प्रतिशत अंकों के आधार पर डीयू के बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स में प्रवेश मिल सकता है? -श्रिया धुन्ना

-डीयू में प्रवेश कुल प्राप्तांक के आधार पर नहीं, बल्कि चुने गये बेस्ट फोर विषयों के प्राप्तांकों के आधार मिलता है. इस बार बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स की कट-ऑफ क्या होगा, यह बताना संभव नहीं है. पिछले साल इस कोर्स के लिए अच्छे कॉलेजों की मेरिट 90 से 97 प्रतिशत तक थी.
-स्नातक कोर्स के लिए आवेदन करते समय किन-किन प्रमाणपत्रों की जरूरत होती है? मनपसंद कॉलेज चुनने के लिए क्या करना होगा? -रोहित कुमार
ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको फोटोग्राफ, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी के साथ सभी प्रमाणपत्रों जैसे-10वीं, 12वीं अंक पत्र व प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र की स्वयं सत्यापित की गयी स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा. ध्यान रखें फोटो का साइज 50 केबी और प्रमाणपत्रों का साइज 200 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए.

-मैंने बिहार बोर्ड से 76 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास किया है. क्या मुझे डीयू में एडमिशन मिल सकता है? -सतीश कुमार
-आपको 76 अंकों के आधार पर नहीं, बल्कि बेस्ट फोर विषयों में प्राप्तांक के आधार पर प्रवेश मिल सकता है, बशर्ते चुने गये कोर्स के कट-ऑफ में आपके अंक फिट बैठते हों.

-क्या जाति प्रमाणपत्र अपलोड करने के बाद मैं डीयू द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों को दिये जानेवाले आरक्षण का फायदा मुझे मिल सकता है? -अनुज कुमार
डीयू केंद्रीय विश्वविद्यालय है, इसलिए केंद्र सरकार के आरक्षण सूची के अंतर्गत आनेवाले जाति वर्ग के छात्रों को ही आरक्षण का लाभ मिलता है. यदि आप इसके अंतर्गत आते हैं, तो आपका आरक्षण का लाभ मिलेगा. यहां अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है.

नोट : दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : delhi@prabhatkhabar.in
……………….
कॉलेज को जानें
हंसराज कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में स्थिति इस कॉलेज को आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई के लिए बेहतर संस्थान के रूप में जाना जाता है. डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी द्वारा महात्मा हंसराज की स्मृति में इस कॉलेज की स्थापना 26 जुलाई, 1948 को गयी थी. इस कॉलेज निकले छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, शोध, खेल, उद्योग, मनोरंजन जगत में बुलंदी के झंडे गाड़े हैं. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, फिल्मकार अनुराग कश्यप, डॉ पलाश सेन, राजनीतिक हस्तियों में अजय माकन, किरेन रिजिजू, नवीन जिंदल, वीके मल्होत्रा और पत्रकार विनोद दुआ जैसे लोग इस कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं.
कोर्स : बीए, बीकॉम (ऑनर्स), इंगलिश (ऑनर्स), हिंदी (ऑनर्स), हिस्ट्री (ऑनर्स), संस्कृत (ऑनर्स) और साइंस विषयों में एंथ्रोपोलॉजी (ऑनर्स), बॉटनी (ऑनर्स), केमिस्ट्री (ऑनर्स), कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स), इलेक्ट्रॉनिक्स (ऑनर्स), जियोलॉजी (ऑनर्स), लाइफ साइंसेज, मैथमेटिक्स, फिजिक्स (ऑनर्स), फिजिकल साइंसेज और जूलॉजी (ऑनर्स).
सुविधाएं : लाइब्रेरी, कैंटीन, स्पोर्ट्स, ऑडिटोरियम, लैब, सेमिनार रूम, योगा रूम, हॉस्टल, मेडिकल सुविधाएं.
पता –
हंसराज कॉलेज
महात्मा हंसराज मार्ग
मलकागंज, दिल्ली-110007.
नजदीकी मेट्रो : विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन.
फोन-011-27667747,011-27667458
वेबसाइट : http://www.hansrajcollege.co.in/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें