कौआकोल : 29 मई को अपहृत हुए शेखपुरा जिले के लुटौथ गांव निवासी सौखी केवट के 28 वर्षीय पुत्र अजय कुमार की क्षत-विक्षत लाश पुलिस ने शुक्रवार को कौआकोल थाने के दरावां गांव के झंझरी आहर के पास सड़क के किनारे एक गड्ढे से खोद कर बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने कौआकोल थाना क्षेत्र के वाजितपुर निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शेखपुरा, सरारी, करंडे, कुसुम्भा, चेवाड़ा,
सिकंदरा व कौआकोल पुलिस ने संयुक्त रुप से शेखपुरा डीएसपी अमित मिश्रा व पकरीबरावां डीएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में दरावां आहर के पास से जमीन खोद कर लाश को बरामद किया है. बरामद किये गये लाश के गले पर फंदे लगाये जाने के निशान हैं. संभवत: अपराधियों ने अजय की हत्या फांसी लगाकर की है. गिरफ्तार जितेंद्र से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. लाश मिलते के साथ क्षेत्र में एक बार फिर से दहशत का माहौल कायम हो चुका है.