सहरसा सदर : बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सुगमा गांव के एक 20 वर्षीय विवाहिता महादलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को स्थानीय महिला थाना में पीड़िता ने बताया कि उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है. वह अपने मायके में ही रहती है. बुधवार की शाम पांच बजे बहियार से जब घास काट कर अपने घर लौट रही थी,
रास्ते में सुगमा नया टोला के निकट आरोपी दीपक यादव ने उसे खींच कर अपने घर में बंद कर दिया. मुंह में कपड़ा ठूंस पूरी रात जबरदस्ती शारीरिक बनाया. इस बाबत पीड़िता की मां ने बताया कि जब उसकी बेटी शाम तक अपने घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन करनी शुरू कर दी. पूरी रात बेटी खोजबीन की. आरोपी दीपक के यहां बेटी के होने के भनक होने पर उसके यहां भी पता करने गयी, लेकिन वहां कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि सुबह तक तुम्हारी बेटी जहां भी होगी पहुंच जायेगी.