मुंगेर : ई नगर सेवा के तहत शुक्रवार को नगर निगम परिसर में वास्तुविद एवं अभियंताओं को ऑनलाइन नक्शा पास कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक आलोक कुमार ने बताया कि भवन निर्माण अधिनियम 2014 के तहत नक्शा बनाने के संदर्भ में जांच प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. यह प्रशिक्षण नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार राज्य के सभी नगर निकायों में दिया जा रहा है. प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील खाचने ने कहा कि ई नगर सेवा के तहत अब ऑनलाइन आवेदन लिया जाना है और ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से ही नक्शा पास करना है.
इसके लिए जो भी व्यक्ति आवेदन करेंगे उन्हें 60 दिनों के अंदर नक्शा बना कर दिया जायेगा. साथ ही निगम के सहायक अभियंता, वास्तुविद एवं तकनीकी कर्मियों को आइडी पासबर्ड उपलब्ध कराया गया. ताकि वे ऑनलाइन आइडी-पासबर्ड के माध्यम से कार्य कर सके. साथ ही होल्डिंग टैक्स के संदर्भ में जानकारी दी गयी कि कैसे ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं. वास्तुविद रूपक कुमार ने कहा कि
भविष्य में अब जितने भी नक्शा पास होना है वह ऑनलाइन ही होगा. उन्होंने कहा कि सड़क का वर्गीकरण नहीं किये जाने पर नक्शा ऑनलाइन अपलोड नहीं किया जा सकता. मुंगेर शहर में रोड की चौड़ाई 10-14 फीट है. इसलिए सड़क का वर्गीकरण किया जाना आवश्यक है. साथ ही भवन नियमावली 2014 में संशोधन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सड़क 20 फीट चौड़ी होनी चाहिए. ताकि भविष्य में अगलगी एवं भूकंप के दौरान बचाव हो सके. इसके लिए जनता, वास्तुविद एवं नगर निगम के सहयोग से ही संभव है तभी तभी ऑनलाइन नक्शा संभव हो पायेगा.