12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदुलकर और बिंद्रा ने आईओसी में नीता अंबानी के नामांकन का समर्थन किया

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सहित खेल जगत की जानी मानी हस्तियों ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) में नीता अंबानी के नामांकन का समर्थन किया. अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता को आईओसी की सदस्यता के लिए नामित किया गया है और अगर वह आईओसी […]

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सहित खेल जगत की जानी मानी हस्तियों ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) में नीता अंबानी के नामांकन का समर्थन किया.

अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता को आईओसी की सदस्यता के लिए नामित किया गया है और अगर वह आईओसी के दो से चार अगस्त तक होने वाले सत्र में चुनी जाती है तो खेल की शीर्ष संस्था में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला होंगी.

बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने नीता को बधाई देते हुए कहा, ‘‘शिक्षा और खेल के क्षेत्र में जज्बे के साथ काम करने की मान्यता के तौर पर आईओसी में नामांकन के लिए नीता अंबानी को बधाई.” उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय ओलंपिक खेलों में सुधार और विकास के लिए उनकी भूमिका को लेकर उत्साहित हूं.”

बिंद्रा ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘नीता अंबानी भारत से आईओसी सदस्य? सद्भावना रुख के तौर पर भारतीय ओलंपिक टीम का प्रायोजन कैसा रहेगा.” तेंदुलकर ने भी नीता को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘आईओसी में नामांकन के लिए नीता अंबानी को बधाई. खेल विकास को लेकर उनका जज्बा काबिले तारीफ है. भारत और महिला शक्ति के लिए गौरवपूर्ण लम्हा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें